11.1 C
Delhi
Sunday, January 11, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Politics : बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव की सक्रिय वापसी; 5–6 जनवरी को RJD की बैठक में होंगे बड़े निर्णय

Bihar Politics : तेजस्वी यादव की पटना वापसी के साथ ही आरजेडी में संगठनात्मक हलचल तेज होने वाली है. पार्टी की अहम बैठकों में चुनावी कमजोरियों और ढांचे पर मंथन होगा. आने वाले दिनों में संगठन और कार्यक्रमों को लेकर बड़े फैसले संभव हैं.

Bihar Politics : राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव अगले सप्ताह से बिहार की राजनीति में फिर से पूरी ताकत के साथ सक्रिय होते दिखाई देंगे. 4 जनवरी को उनके दिल्ली से पटना लौटने की योजना है. लौटते ही 5 और 6 जनवरी को पटना में पार्टी की उच्चस्तरीय बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें संगठन की स्थिति और आने वाली राजनीतिक रणनीति पर गहन मंथन होगा.

इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. चर्चा का केंद्र हालिया विधानसभा चुनावों में मिली असफलता और संगठनात्मक कमजोरियों की पहचान रहेगा.

संगठन की निष्क्रियता बनी हार की बड़ी वजह

पार्टी के आंतरिक फीडबैक में पहले ही यह सामने आ चुका है कि चुनाव के दौरान कई जिलों और प्रखंडों में संगठन अपेक्षित रूप से सक्रिय नहीं रहा. कई जगहों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं की बजाय बाहरी संसाधनों पर भरोसा किया गया, जिससे जमीनी पकड़ कमजोर हुई. कार्यकर्ताओं ने प्रचार सामग्री को लेकर भी नाराज़गी जताई थी, खासकर उन वस्तुओं को लेकर जिनका रंग सत्तारूढ़ दल से मेल खाता था. इन सभी बिंदुओं पर समीक्षा बैठकों में खुलकर चर्चा होने की संभावना है.

तेजस्वी के लौटते ही संगठनात्मक ढांचे में बदलाव

सितंबर में मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन चुनाव नजदीक होने के कारण नई प्रदेश और जिला इकाइयों का गठन नहीं हो सका. कई जिलों और अधिकांश प्रखंडों में अब तक पदाधिकारी नियुक्त नहीं हो पाए हैं. इसका सीधा असर चुनाव प्रबंधन और जिम्मेदारियों के बंटवारे पर पड़ा. फिलहाल पार्टी पुरानी कमेटियों के सहारे काम कर रही है, जो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कार्यकाल में गठित हुई थीं.

नए जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों पर मंथन

बैठकों के दौरान करीब 50 जिलाध्यक्षों और लगभग 265 प्रखंड अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर रायशुमारी की जाएगी. तेजस्वी यादव इन पदों पर नियुक्ति से पहले वरिष्ठ नेताओं और संगठन से जुड़े लोगों की सलाह लेना चाहते हैं.

इसके अलावा 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा कि इसे पूरे राज्य में बड़े स्तर पर मनाया जाए या केवल प्रदेश कार्यालय तक सीमित रखा जाए.

मकर संक्रांति पहले लालू यादव की वापसी की संभावना

14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन राबड़ी देवी के आवास पर होने वाले पारंपरिक ‘चूड़ा-दही भोज’ को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी कि इसे सीमित रखा जाए या व्यापक राजनीतिक आयोजन का रूप दिया जाए. सूत्रों के अनुसार, आंख के इलाज के बाद लालू प्रसाद यादव भी इसी अवधि में दिल्ली से पटना लौट सकते हैं. इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती के भी पटना आने की संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-क्या बिखर जाएगा महागठबंधन?, चुनावी नतीजों के बाद बढ़ा तनाव

इसे भी पढ़ें-जदयू कोष के लिए CM नीतीश का योगदान, एक माह की सैलरी दान कर नेताओं से की अपील

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
8.7 ° C
8.7 °
8.7 °
70 %
2.8kmh
0 %
Sun
23 °
Mon
23 °
Tue
23 °
Wed
23 °
Thu
21 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें