Bihar School Closed : बिहार के कटिहार जिले में भीषण ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. न्यूनतम तापमान में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है. बच्चों के स्वास्थ्य पर ठंड के संभावित दुष्प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी ने विशेष आदेश जारी किया है.
कक्षा 8 तक के विद्यालयों में पढ़ाई स्थगित
जारी आदेश के अनुसार कटिहार जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक की पढ़ाई पर 10 जनवरी 2026 तक रोक लगा दी गई है. इस आदेश के दायरे में प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं. यानी 9 और 10 जनवरी को इन सभी कक्षाओं के लिए विद्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय
कक्षा 8 से ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद नहीं किए गए हैं, लेकिन उनके समय में बदलाव किया गया है. संशोधित आदेश के अनुसार इन कक्षाओं की पढ़ाई सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगी. वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा, ताकि बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा सके.
पढ़ाई पर रोक, प्रशासनिक काम जारी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश केवल शैक्षणिक गतिविधियों पर लागू होगा. विद्यालयों के प्रशासनिक कार्य पूर्ववत चलते रहेंगे. हालांकि प्री-बोर्ड, बोर्ड परीक्षाएं और विशेष परीक्षाओं या कक्षाओं को इस आदेश से बाहर रखा गया है.
आदेश की अवधि और सख्त चेतावनी
जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी निर्देश 8 जनवरी 2026 से प्रभावी होकर 10 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा. प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं. चेतावनी दी गई है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-पटना मेट्रो में नौकरी के नाम पर ठगी का खेल, बड़ा नेटवर्क उजागर; जानें किस तरह से हो रही थी जालसाजी
इसे भी पढ़ें-नये साल में महंगी बिजली का लग सकता है झटका, 1 अप्रैल से बढ़ सकती हैं बिहार में दरें

