Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड ने धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में मौसम और ज्यादा सख्त होने वाला है. सुबह और शाम के समय कनकनी वाली ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आज से लेकर 20 दिसंबर तक राज्य के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान राजधानी पटना समेत कई जिलों में ठंड का असर और तेज हो सकता है.
20 दिसंबर तक कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, पटना में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है. हालांकि रात और सुबह के समय तापमान में गिरावट के कारण ठंड ज्यादा महसूस होगी. राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान सामान्य से नीचे जाने की संभावना जताई गई है.
पछुआ हवाओं से बढ़ेगी कनकनी

पटना के अलावा कई अन्य जिलों, विशेष रूप से पहाड़ी प्रभाव वाले इलाकों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पछुआ हवाओं के सक्रिय होने से वातावरण में नमी कम होगी, जिससे ठंड की चुभन बढ़ेगी. अनुमान है कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह में लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हो सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका असर 17 दिसंबर के बाद बिहार के मौसम पर देखने को मिलेगा. इसके कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है. फिलहाल राज्य के कई जिलों में सुबह और शाम घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो रही है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
पिछले 24 घंटे का हाल
बीते 24 घंटे में फारबिसगंज में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कैमूर में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, नवादा और अररिया में रात का तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 12.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. IMD के अनुसार, दिसंबर के अंतिम दिनों में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है.
इसे भी पढ़ें-पटना सहित कई जिलों में 4942 नई राशन दुकानों को खोलने की तैयारी, डीलरशिप का मौका
इसे भी पढ़ें-दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कई बसें आपस में भिड़ीं, 4 की मौत, 25 घायल, आग से मचा हड़कंप

