12.2 C
Delhi
Saturday, January 10, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

ऑनलाइन पैटर्न पर होगी डीएलएड प्रवेश परीक्षा, तारीख तय; 150 मिनट में हल करने होंगे 120 प्रश्न

BSEB DElEd Exam Pattern : बिहार में डीएलएड कोर्स में नामांकन की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम सूचना सामने आई है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की ओर से डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन पूरी तरह ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. परीक्षा पैटर्न स्पष्ट होने के बाद छात्र अब रणनीति के साथ तैयारी में जुट गए हैं.

BSEB DElEd Exam Pattern : बिहार में प्राथमिक शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए डीएलएड प्रवेश परीक्षा को लेकर तस्वीर अब काफी हद तक साफ हो चुकी है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम और एग्जाम पैटर्न पहले ही जारी कर दिया गया है, जिससे उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की दिशा तय करने में आसानी मिल रही है.

डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए यह प्रवेश परीक्षा बेहद अहम मानी जाती है. हर साल बड़ी संख्या में छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं और इसी के आधार पर सरकारी व निजी प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला मिलता है.

11 दिसंबर से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया

बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2025 से शुरू की थी. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 9 जनवरी 2026 तक का समय दिया गया था. तय अवधि के भीतर बड़ी संख्या में छात्रों ने फॉर्म भरे हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अभ्यर्थियों की नजर परीक्षा तिथि और आयोजन व्यवस्था पर टिकी हुई है.

19 जनवरी से 18 फरवरी के बीच होगी परीक्षा

बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2026 से 18 फरवरी 2026 के बीच किया जाएगा. परीक्षा एक से अधिक दिनों और अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित हो सकती है. किस अभ्यर्थी की परीक्षा किस दिन और किस शिफ्ट में होगी, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने की संभावना है.

कंप्यूटर आधारित होगी पूरी परीक्षा

डीएलएड प्रवेश परीक्षा इस बार भी पूरी तरह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर के माध्यम से प्रश्न हल करने होंगे. ऑनलाइन मोड होने के कारण प्रश्न पत्र में पारदर्शिता बनी रहेगी और मूल्यांकन प्रक्रिया भी तेज होगी.

इसे भी पढ़ें-BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, जानें डिटेल्स

120 प्रश्न, 150 मिनट का समय

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इसमें कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा, यानी परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी. अभ्यर्थियों को प्रश्न हल करने के लिए 150 मिनट यानी 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. ऐसे में समय प्रबंधन की भूमिका काफी अहम होगी.

Bihar DElEd Exam Subjects

क्रम संख्याविषयप्रश्नों की संख्यानिर्धारित अंक
1सामान्य हिंदी / उर्दू (General Hindi / Urdu)2525
2गणित (Mathematics)2525
3विज्ञान (Science)2020
4सामाजिक अध्ययन (Social Studies)2020
5सामान्य अंग्रेजी (General English)2020
6तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical & Analytical Reasoning)1010
कुल120120

शिक्षाविदों का मानना है कि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट और ऑनलाइन प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माहौल से पहले ही परिचित हो सकें.

तैयारी में जुटे अभ्यर्थी

परीक्षा की तारीख सामने आने के बाद अब अभ्यर्थियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. विषयवार अभ्यास, पुराने प्रश्नों का अध्ययन और समय सीमा में प्रश्न हल करने की रणनीति पर खास फोकस किया जा रहा है. डीएलएड प्रवेश परीक्षा को लेकर आने वाले दिनों में एडमिट कार्ड और अन्य दिशा-निर्देश भी बोर्ड की ओर से जारी किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-बिहार पुलिस चालक सिपाही परीक्षा के नतीजे जारी, 1 ट्रांसजेंडर भी उत्तीर्ण, कब होगा फिजिकल टेस्ट?

इसे भी पढ़ें-2 जनवरी की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

इसे भी पढ़ें-नाबार्ड ने निकाली वेकेंसी; 44 पद, ₹70,000 सैलरी – ऐसे करें Apply

इसे भी पढ़ें-बिहार STET 2025 रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
fog
9 ° C
9 °
9 °
100 %
1.5kmh
100 %
Sat
22 °
Sun
24 °
Mon
24 °
Tue
23 °
Wed
20 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें