Danapur Road Accident : दानापुर के गोला रोड टी-प्वाइंट के पास बुधवार रात एक बेकाबू थार वाहन ने सड़क पर भारी अफरा-तफरी मचा दी. रात करीब 9:15 बजे हुई इस घटना में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद हालात इतने बिगड़े कि गुस्साई भीड़ ने थार को आग के हवाले कर दिया.
टी-प्वाइंट पर एक के बाद एक टक्कर
स्थानीय लोगों के अनुसार, थार गाड़ी राम जानकी मंदिर की ओर से तेज गति में आ रही थी. गोला रोड टी-प्वाइंट के पास सबसे पहले उसने एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी. इसके बाद चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय रफ्तार और बढ़ा दी. भागने के दौरान थार ने एक बुलेट बाइक, एक स्कूटी और दो साइकिलों को कुचल दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक साइकिल वाहन में फंस गई और थार उसे काफी दूर तक घसीटती ले गई.
चार लोग गंभीर रूप से जख्मी
इस हादसे में तकिया पर निवासी रितिक (32), कोमल कुमारी (30), पंचशील नगर के शेखर कुमार (35) और झाखड़ी महादेव निवासी माधव कुमार सिंह (55) गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों के मुताबिक, माधव कुमार सिंह राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं और ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे.
इसे भी पढ़ें-बिहार में अब घर खरीदना सुरक्षित, रेरा दिखाएगा भरोसेमंद बिल्डर
नशे में होने का आरोप, चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि थार चला रहा युवक शराब के नशे में था. हादसे के तुरंत बाद लोगों ने वाहन को घेर लिया और चालक की पिटाई भी की. हालांकि मौके पर मची अफरातफरी का फायदा उठाकर चालक वहां से फरार हो गया.
थार में लगाई आग, फैला तनाव
चालक के भाग जाने से इलाके के लोगों का गुस्सा और भड़क गया. इसके बाद भीड़ ने थार गाड़ी में आग लगा दी. देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगा, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया.
पुलिस ने संभाली स्थिति, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पी.के. भारद्वाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया. पुलिस ने जली हुई गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि फरार चालक की तलाश की जा रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बिहार में सरकार का बड़ा एक्शन, 264 नगर निकायों में माफियाओं पर कसेगा शिकंजा
इसे भी पढ़ें-नये साल में महंगी बिजली का लग सकता है झटका, 1 अप्रैल से बढ़ सकती हैं बिहार में दरें

