Delhi Bulldozer Action : दिल्ली में तुर्कमान गेट के पास MCD ने आज सुबह दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान 4000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले निर्माणों को हटाने के लिए चलाया गया. कार्रवाई के दौरान 32 JCB मशीनों का इस्तेमाल किया गया, ताकि मलबा जल्दी और सुरक्षित तरीके से हटाया जा सके.
#UPDATE | Delhi Police has registered an FIR against unknown persons in connection with the stone-pelting incident at Turkman Gate, where a Delhi Police team was attacked. Approximately 10 people have been detained. The stone-pelters are being identified with the help of CCTV… https://t.co/MlRDSCFvo5
— ANI (@ANI) January 7, 2026
पत्थरबाजी की स्थिति को किया नियंत्रित
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और अधिकारियों पर पत्थर फेंककर अशांति पैदा करने की कोशिश की. ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, सेंट्रल रेंज, मधुर वर्मा ने कहा कि स्थिति तुरंत नियंत्रण में ले ली गई और न्यूनतम बल का इस्तेमाल किया गया. किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
FIR दर्ज, संदिग्ध हिरासत में
दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पर हुई पत्थरबाजी के सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की. अब तक करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस CCTV फुटेज और बॉडी कैमरा रिकॉर्डिंग की मदद से पत्थर फेंकने वालों की पहचान कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि चार-पाँच संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है.
Delhi police will identify the people involved in the stone-pelting incident outside Faiz-e-Ilahi Mosque. They will be identified using body camera footage from the police officers who wore them and footage from nearby CCTV cameras. The Police will soon register an FIR in the… https://t.co/4ZxB7q3Vn0
— ANI (@ANI) January 7, 2026
मलबा हटाने का काम जारी
सिटी एसपी जोन (CSPZ) के डिप्टी कमिश्नर विवेक अग्रवाल ने कहा कि अभियान रात भर चला और मलबा हटाने का काम कल तक जारी रहेगा. अधिकारियों ने कार्रवाई की सफलता पर संतोष जताया और कहा कि पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित किया.
इसे भी पढ़ें-कैमरे में कैद भूकंप की दहशत, जलते-बुझते नजर आए बल्ब, कांपी धरती
इसे भी पढ़ें- संगम तट पर माघ मेला, मिनी कुंभ जैसा उत्सव – फोटो और वीडियो में देखें

