Delhi Weather : दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घना कोहरा आम जीवन पर असर डाल रहा है. लोग सुबह-शाम घर से निकलने में परेशानी महसूस कर रहे हैं और ठंडी हवाओं ने गलन वाली ठंड का एहसास और बढ़ा दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी को राजधानी में मौसम में हल्की राहत देखने को मिल सकती है और कुछ हिस्सों में इस मौसम की पहली वर्षा होने की संभावना है.
राजधानी में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के संकेत
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पंजाब और हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती सिस्टम के कारण दिल्ली का तापमान नीचे जा सकता है. नए साल के पहले दिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी के संकेत हैं. अगर बारिश होती है, तो यह इस सर्दी की पहली दर्ज की गई वर्षा होगी. विभाग ने चेताया है कि 3 जनवरी से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है और हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण ठंड और बढ़ सकती है.
01/01/2026: 05:00 IST; Light rainfall/Drizzle accompanied with light thunderstorm and lightning is very likely to occur at most places of Delhi and NCR . Light rainfall/Drizzle is very likely to occur at Kaithal, Karnal, Rajaund, Assandh, Safidon, Panipat, Sonipat, Kharkhoda,
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 31, 2025
एनसीआर और आसपास के इलाके भी बूंदाबांदी का अनुमान
दिल्ली के अलावा, हरियाणा के कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, पानीपत, सोनीपत और खरखौदा में भी हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है. कुछ जगहों पर गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना भी है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और बारिश या ठंडी हवाओं से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है.
कैसा रहेगा 1 जनवरी का मौसम?

मौसम विभाग का अनुमान है कि 1 जनवरी को दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव रह सकता है. सुबह और शाम के समय घना कोहरा सड़कों पर विजिबिलिटी कम कर सकता है. अगर बारिश होती है, तो यह इस सर्दी की पहली रिकॉर्डेड वर्षा होगी और लोगों को मौसम की शुरुआत का एहसास दिलाएगी.
2 जनवरी का मौसम का जानें हाल
2 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9–11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16–18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दिन के समय हल्के बादल रह सकते हैं और धूप का आनंद लिया जा सकेगा. सुबह के वक्त कोहरे के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को सावधानी बरतनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-ठंड और सताएगी, पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी जारी, तेज हवाओं और हल्की बारिश से ठिठुरन
3 जनवरी काे कैसा रहेगा मौसम?
3 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7–9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16–18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दिन के समय आसमान साफ रहेगा और धूप निकलने की संभावना है. केवल सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. ठंडी हवाओं के कारण लोग गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें.
लोगों के लिए सलाह
विभाग ने नागरिकों से कहा है कि कोहरे और ठंड के दौरान यात्रा करते समय सतर्क रहें. सुबह और शाम को सड़क पर विजिबिलिटी कम हो सकती है. ठंड और हल्की बारिश के प्रभाव से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनना, शीतलहर से सुरक्षा करना और सावधानी से गाड़ी चलाना जरूरी है.
फिसलन भरी हो सकती है सड़कें
दिल्ली-एनसीआर में यह ठंड और कोहरा नए साल की शुरुआत में लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. हल्की बारिश से कुछ क्षेत्रों में सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों से अनुरोध किया है कि सुबह और शाम के समय आवश्यक सावधानी अपनाएं और ठंडी हवाओं से बचाव करें.
इसे भी पढ़ें-जहरीली धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, हवा हुई सांस लेने लायक नहीं; AQI 400 के पार
इसे भी पढ़ें-यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, 31 शहरों में ऑरेंज अलर्ट

