Dhanbad News: भाकपा माले नगर कमेटी की बैठक रविवार को टेंपल रोड, पुराना बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर सचिव विजय कुमार पासवान ने की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सात नवंबर को क्रांति दिवस और पंद्रह नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया.
बैठक में जिला सचिव बिंदा पासवान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड के जल, जंगल और जमीन को कॉरपोरेट घरानों के हवाले किया जा रहा है. इसके खिलाफ जन आंदोलन तेज करने की जरूरत है.
वरिष्ठ नेता हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि केंद्र की नीतियों से राज्य की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. नक्सलवाद के नाम पर आदिवासी और मूलवासी समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता को संगठित होकर इसके विरोध में आवाज उठानी होगी.
बैठक में राज्य कमेटी के सदस्य आनंदमयी पाल, सुवास प्रसाद सिंह, सुभाष चटर्जी, राणा चटराज, कल्याण घोषाल, राजेंद्र पासवान, भोला ताम्रकार, वेद प्रकाश सिंह, भूषण महतो, विकास साव, शुभम पासवान और करण पासवान समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-
छठ पूजा में फिर गूंजा कल्पना पटवारी का सुर, ‘दर्शन देखाई दिही’ ने जीता भक्तों का दिल
शिल्पी राज का नया छठ गीत ‘खुश रखिह माई के’ रिलीज, मां-बेटी के रिश्ते में भक्ति की गूंज

