Dhanbad News: धनबाद वन प्रमंडल को वर्ष 1956 के बाद पहली बार अपना स्वतंत्र कार्यालय मिलने जा रहा है. बिरसा मुंडा पार्क, नावाडीह के समीप पहाड़ी क्षेत्र में इसका नया भवन तैयार कर लिया गया है. वन विभाग के अनुसार 27 नवंबर को इसका उद्घाटन किया जाएगा. यह भवन इको-फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा पर आधारित है.
अब तक वन प्रमंडल का दफ्तर कंबाइंड बिल्डिंग के दूसरे तल पर मात्र चार कमरों में संचालित होता रहा है. एक कमरे में वन प्रमंडल पदाधिकारी, दूसरे में सहायक वन प्रमंडल पदाधिकारी और शेष दो कमरों में अन्य कर्मचारी कार्यरत थे. वर्षों से स्थान की कमी बड़ी समस्या थी. लंबे समय से नए कार्यालय के लिए पत्राचार जारी था. वित्तीय वर्ष 2023-24 में नावाडीह स्थित वन विभाग की भूमि पर नया भवन निर्माण की स्वीकृति मिली.
झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दो भवन हुए तैयार, 95 लाख की लागत
नावाडीह में भवन निर्माण कार्य अप्रैल 2024 में शुरू हुआ था. लगभग 95 लाख रुपये की लागत से दो भवन बनाए गए हैं. इनमें एक दो-मंजिला भवन कार्यालय के लिए तैयार किया गया है. इसके पास ही दूसरा भवन अतिथि गृह के रूप में निर्मित हुआ है, जिसमें तीन कमरे बनाए गए हैं. उद्घाटन के बाद विभाग का मौजूदा कार्यालय कंबाइंड बिल्डिंग से शिफ्ट कर दिया जाएगा.
ग्रीन डिजाइन पर विशेष जोर
वन विभाग की एजेंसी ने कार्यालय और अतिथि गृह दोनों को इस तरह डिजाइन किया है कि अधिकतम क्षेत्र हरा-भरा रहे. भवनों को इको-फ्रेंडली और ऊर्जा-संरक्षण की दृष्टि से तैयार किया गया है. विभाग का मानना है कि नया परिसर कामकाज के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराएगा.
इसे भी पढ़ें-बिहार में विधानसभा अध्यक्ष की खोज तेज, NDA खेमे में दो नाम सबसे आगे, जानें डिटेल्स

