Dhanteras 2025: धनतेरस का पर्व इस बार 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जा रहा है. यह दिन केवल खरीदारी का नहीं, बल्कि भविष्य की आर्थिक दिशा तय करने का शुभ अवसर भी माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार हर राशि के लोगों के लिए निवेश के अलग-अलग क्षेत्र लाभकारी होते हैं. ऐसे में जानिए, इस धनतेरस आपकी राशि के लिए कौन-सा निवेश सबसे ज्यादा फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
मेष (Aries)
मेष राशि के लोगों को इस दिन सोना या चांदी खरीदना शुभ रहेगा. इसके साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे सुरक्षित विकल्प उनके लिए स्थिर लाभ देंगे.
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि वाले इस अवसर पर जमीन या अचल संपत्ति में पूंजी लगा सकते हैं. यह निवेश उन्हें दीर्घकालिक सुरक्षा और मजबूत रिटर्न देगा.
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के लिए म्यूचुअल फंड्स और शेयर बाजार में निवेश करना लाभदायक रहेगा. योजनाबद्ध निवेश से उन्हें अच्छा लाभ मिलने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें-धनतेरस पर खरीदें ये 5 शुभ वस्तुएं, मां लक्ष्मी की कृपा से घर में बढ़ेगा सुख और समृद्धि
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों को सोने-चांदी के आभूषण या बैंक बचत योजनाओं में निवेश करना चाहिए. यह संयम और स्थिरता देने वाला विकल्प रहेगा.
सिंह (Leo)
सिंह राशि के लोग व्यापार बढ़ाने या नए व्यवसाय में पूंजी लगा सकते हैं. उनका आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल निवेश को लाभ में बदल देगा.
कन्या (Virgo)
कन्या राशि वालों को एलआईसी पॉलिसी, सावधि जमा या गोल्ड ज्वेलरी में निवेश करना चाहिए. यह उन्हें सुरक्षा और स्थायी मुनाफा देगा.
तुला (Libra)
तुला राशि के लिए शेयर, गोल्ड बॉन्ड्स या योजनाबद्ध म्यूचुअल फंड्स में निवेश बेहतर रहेगा. विवेकपूर्ण निर्णय उन्हें स्थायी लाभ दिलाएगा.
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले अचल संपत्ति या बिजनेस में निवेश करें. यह आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और लंबे समय में लाभ कमाने का अवसर देगा.
धनु (Sagittarius)
धनु राशि वालों के लिए विदेशी बाजार, म्यूचुअल फंड्स या इक्विटी में निवेश शुभ रहेगा. यह जोखिम भरा जरूर है, पर लाभ की संभावना अधिक रहेगी.
मकर (Capricorn)
मकर राशि के लोग इस धनतेरस पर सोना या फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करें. स्थिरता पसंद करने वालों के लिए यह सबसे सुरक्षित विकल्प रहेगा.
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि वालों को नई निवेश योजनाएं, बैंक डिपॉजिट या फंड्स में निवेश करना चाहिए. योजनाबद्ध दृष्टिकोण उन्हें आर्थिक लाभ देगा.
मीन (Pisces)
मीन राशि के लोग जमीन, सोना या लिक्विड फंड्स में निवेश करें. इससे उन्हें दीर्घकालिक समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा दोनों मिलेंगी.
इसे भी पढ़ें-
मेष राशि वालों को मिलेगा नया मौका, सिंह राशि वाले वाहन चलाते समय रहें सतर्क
आखिरी वक्त में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बाहुबली के बेटे की सीट बदली, हार का डर बना वजह
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

