Dhurandhar Box Office Collection Day 6: रणवीर सिंह की जासूसी थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म पाकिस्तान में सेट की गई है और इसमें रणवीर एक भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं, जो आतंकवादी नेटवर्क में घुसपैठ करता है. फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह मल्टीस्टारर फिल्म दर्शकों और समीक्षकों दोनों के बीच लोकप्रिय हो गई है.
डे 6 कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के छठे दिन शाम 7 बजे तक फिल्म ने लगभग ₹15.07 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन इस समय ₹168.32 करोड़ तक पहुँच चुका है. रात के शो समाप्त होने के बाद यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है.

अमीषा पटेल का रिएक्शन
आमिर खान का रिकॉर्ड टूटा
तेजी से बढ़ती कमाई के चलते ‘धुरंधर’ ने आमिर खान की 2025 की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (₹167.46 करोड़) का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया. अब फिल्म का अगला लक्ष्य अजय देवगन की ‘रेड 2’ (₹173.44 करोड़) का भारतीय लाइफटाइम कलेक्शन तोड़ना है.
अक्षय खन्ना और अमीषा पटेल की प्रतिक्रिया
अक्षय खन्ना ने फिल्म में पाकिस्तानी अपराधी रहमान डकैत की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों और सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है. अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि उनका अभिनय बेहद प्रभावशाली है और वे बिना किसी घमंड के अपने किरदार को जीवंत करते हैं.
इसे भी पढ़ें-सलमान खान ने धर्मेंद्र को याद कर फूट-फूटकर रोए, भावुक हुए पूरे स्टेज पर
इसे भी पढ़ें-बिग बॉस 19 का ताज गौरव खन्ना के नाम — ग्रैंड फिनाले में दिखा जुनून, इमोशन और जश्न
इसे भी पढ़ें-बिग बॉस फिनाले से पहले हड़कंप — धमकी मिलने के बाद पवन सिंह की सुरक्षा कड़ी
इसे भी पढ़ें-सलमान खान के शो में आज हाई-वोल्टेज रात — कार्तिक, अनन्या, सनी लियोनी और पवन सिंह की धमाकेदार एंट्री
इसे भी पढ़ें-आलिया–रणबीर का गृह प्रवेश, राहा के जन्मदिन ने बनाया पल को और खास

