17.1 C
Delhi
Tuesday, December 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Dhurandhar Box Office Collection Day 8 : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की धूम, आठवें दिन की कमाई से ‘वॉर 2’ का रिकॉर्ड ध्वस्त

Dhurandhar Box Office Collection Day 8: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. आठवें दिन की कमाई ने वॉर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. घरेलू कलेक्शन 250 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.

Dhurandhar Box Office Collection Day 8 : रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे वीकेंड में भी रफ्तार पकड़े हुए है. जिस तरह फिल्म की कहानी और प्रस्तुति को दर्शकों का समर्थन मिल रहा है, उसी तरह इसकी कमाई भी लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. दूसरे शुक्रवार यानी आठवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि इसकी पकड़ अभी कमजोर नहीं हुई है. भारत में फिल्म 250 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी तेजी से 300 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है.

शानदार ओपनिंग से ही मजबूत रही कमाई

फिल्म धुरंधर ने पहले दिन 28.60 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 33.10 करोड़ रुपये पहुंच गई, वहीं पहले रविवार को फिल्म ने 44.80 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया. इस तरह फिल्म ने पहले वीकेंड में ही भारत में 106.50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 160.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.

पहले हफ्ते में पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

पहले सोमवार को फिल्म ने 24.30 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि पांचवें दिन 28.60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इसके साथ ही फिल्म ने महज पांच दिनों में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर भारत में 159.40 करोड़ रुपये कमा लिए थे. छठे दिन फिल्म ने 29.20 करोड़ रुपये और सातवें दिन 29.40 करोड़ रुपये की मजबूत कमाई दर्ज की. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहले सात दिनों में ही फिल्म का घरेलू कलेक्शन 218.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.

धुरंधर डे वाइज कलेक्शन (ऑफिशियल)

डेकमाई (धुरंधर घरेलू बॉक्स ऑफिस)
128.60 करोड़ रुपये (कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा)
233.10 करोड़ रुपये (कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा)
344.80 करोड़ रुपये (कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा)
424.30 करोड़ रुपये (कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा)
528.60 करोड़ रुपये (कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा)
629.40 करोड़ रुपये (कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा)
729.40 करोड़ रुपये (कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा)
834.52 करोड़ रुपये (कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा)
कुल252.70 करोड़ रुपये (नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन)

आठवें दिन मचाया बॉक्स ऑफिस पर गदर

दूसरे शुक्रवार को धुरंधर ने एक बार फिर जोरदार छलांग लगाई. आठवें दिन फिल्म ने 34.70 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसकी तीसरी सबसे बड़ी दैनिक कमाई रही. इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 252.70 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस शानदार प्रदर्शन के साथ धुरंधर ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई एक्शन फिल्म वॉर 2 के घरेलू कलेक्शन 236 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

टॉप-5 सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल

आठवें दिन की कमाई के बाद धुरंधर साल की पांच सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में भी शामिल हो गई है. ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो फिल्म आने वाले दिनों में और भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.

शुक्रवार को ऑक्यूपेंसी भी रही मजबूत

शुक्रवार को हिंदी बेल्ट में फिल्म का ओवरऑल ऑक्यूपेंसी रेट 45.81 प्रतिशत दर्ज किया गया. मॉर्निंग शो में 19.64 प्रतिशत, दोपहर के शो में 37.37 प्रतिशत, इवनिंग शो में 53.08 प्रतिशत और नाइट शो में 73.16 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. यह आंकड़े साफ तौर पर दर्शाते हैं कि वर्ड ऑफ माउथ का असर अभी भी फिल्म के पक्ष में है.

स्टारकास्ट और निर्देशन की भी हो रही सराहना

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर ने धुरंधर के जरिए एक बार फिर दर्शकों और ट्रेड को प्रभावित किया है. रणवीर सिंह के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे मजबूत कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी, निर्देशन और अभिनय तीनों ही इसकी बॉक्स ऑफिस सफलता की बड़ी वजह मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-रणवीर सिंह की फिल्म ने आमिर खान का पार किया रिकॉर्ड, अब किनकी बारी?

इसे भी पढ़ें-बिग बॉस फिनाले से पहले हड़कंप — धमकी मिलने के बाद पवन सिंह की सुरक्षा कड़ी

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
17 ° C
17 °
17 °
88 %
0kmh
0 %
Tue
18 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
25 °
Sat
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here