Muzaffarpur Election 2025: मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट पर नामांकन के दौरान शुक्रवार को राजनीति से जुड़ा एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. जहां आमतौर पर चुनावी माहौल में प्रतिस्पर्धा और तीखे बयान सुनाई देते हैं, वहीं यहां एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों ने आपसी सम्मान का परिचय दिया.
घटना उस समय की है जब एनडीए के भाजपा उम्मीदवार रंजन कुमार स्मार्ट सिटी स्थित आईसीसीसी बिल्डिंग से नामांकन दाखिल कर बाहर निकल रहे थे. उसी क्षण महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी नॉमिनेशन करने के लिए अंदर जा रहे थे. दोनों का आमना-सामना हुआ तो राजनीतिक विरोध की जगह उन्होंने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और हाथ मिलाया.
इस अप्रत्याशित दृश्य को देखकर नॉमिनेशन स्थल पर मौजूद अधिकारियों और समर्थकों में आश्चर्य और खुशी दोनों का माहौल था. दिनभर यह दृश्य चर्चा का विषय बना रहा.
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों प्रत्याशियों ने अपने-अपने गठबंधन की ओर से जनता से समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है और जनता के विश्वास से वे ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे.
इसे भी पढ़ें-गंजी-हाफ पैंट में नामांकन; बेलागंज के उम्मीदवार ने किया सबको हैरान

