11.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Exit Poll Bihar 2025: एग्जिट पोल कितने सटीक, कितने चूके? जानें डिटेल्स

Exit Poll Bihar 2025: बिहार चुनाव 2025 में इस बार एग्जिट पोल्स ने चौकाने वाली सटीकता दिखाई. लगभग सभी एजेंसियों ने एनडीए की स्पष्ट बढ़त का अनुमान सही पकड़ा. 2015 और 2020 की तरह इस बार एग्जिट पोल नतीजों से भटके नहीं, बल्कि करीब-करीब सही उतरे.

Exit Poll Misses: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दो चरणों के मतदान के बाद आए लगभग सभी एग्जिट पोल इस बार उम्मीद के मुताबिक साबित हुए. भले ही सीटों के आंकड़ों में हर एजेंसी की भविष्यवाणी पूरी तरह मेल नहीं खाई, लेकिन एनडीए की सत्ता में वापसी को लेकर लगभग सभी एग्जेंसियां एकमत रहीं. इनमें ‘पोल डायरी’ का अनुमान सबसे अधिक सटीक रहा. उसने एनडीए को 184–209 सीटों का आकलन दिया था, जबकि परिणामों में गठबंधन को 203 सीटें (समाचार लिखे जाने तक) मिल चुकी हैं.

2025 के एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी की स्पष्ट भविष्यवाणी

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एजेंसियांएनडीएमहागठबंधनजन सुराज पार्टीअन्य
मैट्रिज147-16770-900-22-8
पीपुल्स पल्स133-15975-1010-52-8
दैनिक भास्कर145-16073-910-35-7
पीपुल्स इनसाइट133-14887-1020-23-6
जेवीसी135-15088-1030-13-6
पी मार्क142-16280-981-40-3
चाणक्य स्ट्रैटेजीज130-138100-1080-03-5
न्यूज 24130-138100-1080-03-5
न्यू्ज 18140-15085-950-55-10
पोल डायरी184-20932-491-5
प्रजा पोल एनालिटिक्स186507
डीवी रिसर्च137-15283-987
पोलस्ट्रैट133-14887-1023-5
टीआईएफ रिसर्च145-16376-950-1
जर्नो मिरर100-110145-1570-7
पोल ऑफ पोल्स142-160130-1402-6

इस बार मतदान समाप्त होने के बाद कुल 16 एग्जिट पोल सामने आए. इनमें से 15 ने साफ तौर पर कहा कि एनडीए फिर से सत्ता हासिल करेगा. इन पोल्स में एनडीए का सीट अनुमान न्यूनतम 133 और अधिकतम 209 के बीच रहा. यह रेंज बताती है कि अधिकांश एजेंसियों ने जनता के रुझान को करीब-करीब पकड़ लिया था.

दो विधानसभा चुनाव जहां एग्जिट पोल बुरी तरह चूके

बीते एक दशक में बिहार के दो विधानसभा चुनाव ऐसे रहे हैं, जिनमें एग्जिट पोल पूरी तरह गलत साबित हुए. वर्ष 2015 और 2020 दोनों ही चुनावों में टीवी चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने एनडीए और महागठबंधन के प्रदर्शन को लेकर जो तस्वीर दिखाई, वास्तविक नतीजे उसके ठीक उलट आए. यही वजह है कि इस बार के एग्जिट पोल की सटीकता विशेष रूप से चर्चा में रही.

2015 और 2020: दो बड़े चुनावी उदाहरण जहां एग्जिट पोल फ्लॉप

2015 के बिहार चुनाव में आज तक–सिसेरो सहित कई एजेंसियों ने भाजपा नीत एनडीए को बहुमत के करीब दिखाया था. जबकि हकीकत में महागठबंधन ने 178 सीटों के विशाल आंकड़े के साथ सरकार बनाई.
ठीक यही स्थिति 2020 के चुनाव में भी देखी गई. लगभग सभी एग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत का दावा किया गया, पर मतगणना में एनडीए 125 सीटें जीतकर सरकार तक पहुंच गया, जबकि महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट गया.

एजेंसी/चैनल का नामएनडीएमहागठबंधन
आज तक-सिसेरो113 से 127111 से 123
एबीपी न्यूज108130
टुडे चाणक्य15585
टाइम्स नाऊ-सी वोटर्स111122
न्यूज नेशन115 से 119120 से 124
न्यूज एक्स-सीएनएक्स90 से 100130 से 140

2015 में एनडीए को बढ़त दिखाने वाली भविष्यवाणियां

2015 के एग्जिट पोल आंकड़ों पर नज़र डालें तो आज तक–सिसेरो ने एनडीए को 113–127 सीटों की संभावित रेंज दी थी. टुडे चाणक्य ने 155 सीटें तक का अनुमान जताया. न्यूज नेशन ने 115–119 और टाइम्स नाऊ–सी वोटर्स ने 122 सीटें तक बताईं. दूसरी ओर कुछ पोल्स ने महागठबंधन को 130–140 के आसपास दिखाया था. लेकिन परिणामों में भाजपा सिर्फ 53 सीटें जीत सकी और एनडीए कुल 58 सीटों पर सिमट गया.

2020: महागठबंधन की सरकार की भविष्यवाणी फेल

2020 के चुनाव में भी एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणी जमीन पर टिक नहीं पाई. अधिकांश पोल्स में महागठबंधन की सरकार बनने की बात कही गई थी. इंडिया टीवी ने एनडीए को 90–110 सीटें और महागठबंधन को 103–120 सीटें बताई थीं.
आज तक के सर्वे में एनडीए को 69–91 और महागठबंधन को 139–161 सीटें दी गई थीं. रिपब्लिक टीवी और न्यूज 24 ने भी एनडीए को 91–119 और महागठबंधन को 116–138 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की थी. हालांकि परिणामों में एनडीए ने सरकार बनाई और सारी भविष्यवाणियां उलट गईं.

एजेंसी/चैनल का नामएनडीए को सीटेंमहागठबंधन को सीटें
इंडिया टीवी90 से 110103 से 120
आज तक69 से 91139 से 161
रिपब्लिक टीवी91 से 119116 से 138
न्यूज2491 से 119116 से 138
एबीपी न्यूज104 से 128108 से 131
टाइम्स नाऊ-सी वोटर्स116120

इसे भी पढ़ें-

क्यों मिली बिहार चुनाव 2025 में जदयू–भाजपा को भारी जीत? जानें डिटेल्स

भागलपुर की तीन सीटों पर नोटा का जोर, हजारों मतदाताओं ने उम्मीदवारों को किया खारिज

पोस्टल बैलेट रिजल्ट जारी, बिहपुर, गोपालपुर और सुलतानगंज विधानसभा में विजेताओं को सबसे अधिक डाक मत

भागलपुर की 3 विधानसभा सीटों पर एकतरफा मुकाबला, परिणाम में NDA का पलड़ा भारी

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
12 ° C
12 °
12 °
87 %
1.5kmh
0 %
Wed
13 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here