12.1 C
Delhi
Sunday, January 25, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Goat Bank : चौंकिए मत… सिर्फ पैसों या ब्लड बैंक ही नहीं, अब खुल गया बकरी बैंक, जानिए क्या है पूरा मॉडल

Goat Bank: महाराष्ट्र में शुरू हुए बकरी बैंक में महिलाओं को कैश लोन नहीं बल्कि मादा बकरी दी जाती है, जिससे वे रोजगार और आत्मनिर्भरता की राह पर बढ़ती हैं.

Goat Bank : बैंकिंग सिस्टम का नाम आते ही पैसों का लेन-देन दिमाग में आता है, लेकिन महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में एक ऐसा बैंक भी चल रहा है जहां लेन-देन पैसे से नहीं, बकरी से होता है. यह अनोखी पहल महाराष्ट्र के जलगांव जिले और अकोला क्षेत्र में सफलतापूर्वक काम कर रही है. यहां जरूरतमंद महिलाओं को कैश लोन की जगह मादा बकरी दी जाती है, जिससे वे अपनी आजीविका शुरू कर सकें.

पैसे की जगह पशुधन से होता है कर्ज का भुगतान

इस मॉडल के तहत महिला को शुरुआत में एक मादा बकरी दी जाती है. महिला उसकी देखभाल करती है और जब बकरी से मादा बच्ची जन्म लेती है, तो वही बच्ची बैंक को लौटा दी जाती है. इस तरह कर्ज की भरपाई नकद नहीं बल्कि पशुधन के रूप में की जाती है. इसके बाद बची हुई बकरियां महिला की स्थायी आय का साधन बन जाती हैं.

Goat Bank : चौंकिए मत… सिर्फ पैसों या ब्लड बैंक ही नहीं, अब खुल गया बकरी बैंक, जानिए क्या है पूरा मॉडल Goat Bank 1
बकरी बैंक की ऑफिशियल साइट

लोन से पहले दी जाती है पूरी ट्रेनिंग

इस पहल में केवल बकरी देना ही पर्याप्त नहीं माना गया. जलगांव जिले की चालीसगांव तहसील में महिलाओं को बकरी सौंपने से पहले पशुपालन की ट्रेनिंग दी जाती है. इसमें बकरियों के खानपान, स्वास्थ्य देखभाल, बीमारियों से बचाव और प्रबंधन से जुड़ी जानकारी शामिल होती है. इसका उद्देश्य यह है कि महिलाएं इस काम को लंबे समय तक सफलतापूर्वक चला सकें.

सैकड़ों महिलाओं को मिला रोजगार का जरिया

इस बकरी बैंक का संचालन पुणे की सेवा सहयोग फाउंडेशन कर रही है. संस्था के अनुसार अब तक 300 से अधिक गरीब, विधवा और भूमिहीन महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जा चुका है. यह उन महिलाओं के लिए खास तौर पर फायदेमंद साबित हुई है, जिन्हें पारंपरिक बैंकों से लोन मिलना मुश्किल होता है.

महिलाओं ने मिलकर बनाई उत्पादक कंपनी

इस पहल से जुड़ी महिलाओं ने आगे बढ़ते हुए एक सामूहिक कदम भी उठाया है. बकरियों की बिक्री और बाजार तक सीधी पहुंच के लिए उन्होंने एक प्रोड्यूसर कलेक्टिव बनाया है. इसका नाम गिरना परिसर महिला पशुपालक उत्पादक कंपनी रखा गया है. यह कंपनी महिलाओं को बेहतर कीमत और सीधे बाजार से जोड़ने में मदद कर रही है.

दूसरे राज्यों तक मॉडल फैलाने की तैयारी

इस अनोखे बकरी बैंक मॉडल को लेकर आयोजकों का मानना है कि यह ग्रामीण रोजगार और महिला सशक्तिकरण के लिए प्रभावी साबित हो सकता है. अब इस योजना को महाराष्ट्र से बाहर अन्य ग्रामीण इलाकों में लागू करने की तैयारी की जा रही है. उम्मीद है कि यह मॉडल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.

इसे भी पढ़ें-झारखंड की खास परंपरा; यहां लगता सिर्फ महिलाओं का अनोखा मेला, नहीं होता पुरुषों का प्रवेश

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में 17 जिलों की कलेक्टर और 12,319 ग्राम पंचायतों की महिला सरपंच दे रही हैं नेतृत्व की मिसाल

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
22 ° C
22 °
22 °
60 %
4.6kmh
40 %
Sun
27 °
Mon
26 °
Tue
25 °
Wed
26 °
Thu
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here