7.1 C
Delhi
Friday, January 16, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Kolkata News : आई-पैक रेड के बाद कोलकाता में ईडी कार्यालय की सुरक्षा कड़ी, रैफ की होगी अब तैनाती

ED Raid I-PAC Office: आई-पैक से जुड़ी कार्रवाई के बाद कोलकाता स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में अब केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. जरूरत पड़ने पर रैपिड एक्शन फोर्स को भी तुरंत मैदान में उतारा जाएगा.

ED Raid I-PAC Office: आई-पैक कार्यालय में हुई हालिया छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय के कोलकाता कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. कार्रवाई के बाद से केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित ईडी कार्यालय की सुरक्षा अब पूरी तरह केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जिम्मे है.

सीआरपीएफ के अतिरिक्त जमशेदपुर से रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की एक कंपनी को पश्चिम बंगाल भेजा गया है. इस इकाई को फिलहाल राजारहाट स्थित सीआरपीएफ कैंप में रिजर्व रखा गया है. आवश्यकता पड़ने पर हालात के अनुसार इसकी तैनाती की जाएगी.

छापेमारी के दौरान बाधा के बाद लिया गया निर्णय

हाल के दिनों में आई-पैक कार्यालय में हुई छापेमारी के समय केंद्रीय एजेंसी के काम में व्यवधान की घटनाएं सामने आई थीं. इसी पृष्ठभूमि में सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है. अब यदि ईडी या किसी अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई के दौरान किसी तरह की बाधा या कानून-व्यवस्था से जुड़ी स्थिति उत्पन्न होती है, तो रैफ की टुकड़ी को तुरंत मैदान में उतारा जाएगा. विधानसभा चुनाव से पहले किसी संभावित राजनीतिक तनाव या हिंसक स्थिति में भी रैफ की तैनाती की जा सकती है. रैफ के जवानों को विशेष वाहनों और आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस किया गया है.

दो प्रवेश द्वारों पर केंद्रीय बलों की तैनाती

ईडी कार्यालय में कई अहम और संवेदनशील जांच से जुड़े दस्तावेज सुरक्षित रखे गए हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षा को और मजबूत किया गया है. सीजीओ कॉम्प्लेक्स में प्रवेश के लिए दो मुख्य द्वार हैं. फिलहाल दोनों गेटों पर छह-छह केंद्रीय बल के जवान तैनात किए गए हैं. हाल ही में ईडी और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई बैठक में निजी सुरक्षा कर्मियों को हटाकर अर्धसैनिक बलों को जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया गया था, जिसके बाद यह व्यवस्था लागू की गई है.

इसे भी पढ़ें-कोलकाता में आई-पैक दफ्तर पर ईडी की दबिश, बंगाल की राजनीति में मचा घमासान

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
9 ° C
9 °
9 °
87 %
0kmh
0 %
Fri
22 °
Sat
24 °
Sun
25 °
Mon
27 °
Tue
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here