13.3 C
Delhi
Saturday, January 10, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Magh Mela : संगम तट पर माघ मेला, मिनी कुंभ जैसा उत्सव – फोटो और वीडियो में देखें

Magh Mela : प्रयागराज में माघ मेला 2026 का आगाज हो गया है. कल्पवासियों ने संगम तट पर पहला स्नान लिया और पूजा-अर्चना में समय बिताया. पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे हैं.

Magh Mela : त्रिवेणी संगम पर माघ मेले की शुरुआत हो गई है. शनिवार से माघ मेले में लगभग पांच लाख कल्पवासी शामिल हो रहे हैं. वे दिन में दो बार गंगा स्नान करेंगे, एक पहर भोजन करेंगे और बाकी समय अपने आराध्य देवता की पूजा और ध्यान में व्यतीत करेंगे. त्रिवेणी संगम आरती सेवा समिति के अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र मिश्र ने बताया कि सुबह ठंड और कोहरे की वजह से स्नानार्थियों की संख्या कम रही, लेकिन जैसे-जैसे धूप निकली, श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी. पौष पूर्णिमा का स्नान पूरे दिन जारी रहेगा.

सुबह-सुबह स्नान और श्रद्धालुओं का आगमन

मेला प्रशासन के अनुसार सुबह 10 बजे तक लगभग नौ लाख श्रद्धालु संगम और गंगा घाटों में स्नान कर चुके थे. प्रयाग धाम संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि सुबह कोहरे के कारण भीड़ कम रही. हालांकि कल्पवासियों को जोड़कर शाम तक लगभग 20 लाख लोग पौष पूर्णिमा स्नान कर सकते हैं. स्नान मुहूर्त 3 जनवरी की शाम चार बजे तक रहेगा.

Magh Mela : संगम तट पर माघ मेला, मिनी कुंभ जैसा उत्सव – फोटो और वीडियो में देखें Magh Mela
Magh Mela

कल्पवासी स्नान के बाद अपने पुरोहित से एक महीने के कल्पवास का संकल्प लेंगे और उसी के अनुसार मेला क्षेत्र में प्रवास करेंगे.

प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 स्नान घाट और 9 पांटून पुल बनाए गए हैं. इससे श्रद्धालुओं का आवागमन आसान होगा और भीड़ नियंत्रित रहेगी. प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि पौष पूर्णिमा पर लगभग 20–30 लाख श्रद्धालु गंगा और संगम में स्नान करेंगे.

एडीएम (माघ मेला) दयानंद प्रसाद ने बताया कि पहली बार कल्पवासियों के लिए अलग नगर विकसित किया गया है. इसे प्रयागवाल नाम दिया गया है. 950 बीघा में बसे इस नगर में ठहरने, भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं. यह नागवासुकी मंदिर के सामने गंगा नदी के पार स्थित है.

Magh Mela : संगम तट पर माघ मेला, मिनी कुंभ जैसा उत्सव – फोटो और वीडियो में देखें Magh Mela 1
Magh Mela

श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया

स्नान के पहले दिन लोग अपेक्षाकृत कम भीड़ में गंगा और संगम में नहाने का लाभ उठा रहे हैं. कोलकाता से आई पूजा झा ने कहा कि माघ मेले में आने का अनुभव बेहद सुखद रहा. मध्य प्रदेश के रीवा से आई शिवानी मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ की तुलना में भीड़ कम होने से आराम से स्नान किया जा सका.

माघ मेला 2026 के प्रमुख स्नान पर्व

माघ मेले के दौरान कई महत्वपूर्ण स्नान पर्व आयोजित होंगे:

  • पौष पूर्णिमा: 3 जनवरी
  • मकर संक्रांति: 14 जनवरी
  • मौनी अमावस्या: 18 जनवरी
  • बसंत पंचमी: 23 जनवरी
  • माघी पूर्णिमा: 1 फरवरी
  • महाशिवरात्रि: 15 फरवरी

प्रशासन ने बताया कि इन पर्वों पर श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी.

श्रद्धालु सुविधाएं और सुरक्षा

मेला क्षेत्र में पर्याप्त टॉयलेट, पानी और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है. पुलिस और सुरक्षा बल तट पर सतत निगरानी रख रहे हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मार्ग और पारगमन के लिए अलग अलग मार्ग बनाए गए हैं.

कल्पवासियों के लिए विशेष आयोजन

कल्पवासियों के लिए अलग नगर के भीतर पूजा, सत्संग और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वे यहां प्रतिदिन स्नान, भोजन और उपासना करेंगे. प्रशासन ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या और व्यवस्थित प्रवास को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को और मजबूत किया गया है.

इसे भी पढ़ें-जयपुर के चोमू में बुलडोजर एक्शन, इमाम चौक के अवैध निर्माण जमींदोज

इसे भी पढ़ें-नए साल के पहले दिन रिश्वतखोरी पर बड़ा एक्शन; 25,000 घूस लेते UDC गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें-इसे भी पढ़ें-जहरीली धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, हवा हुई सांस लेने लायक नहीं; AQI 400 के पार

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
7.5 ° C
7.5 °
7.5 °
49 %
3kmh
80 %
Fri
8 °
Sat
22 °
Sun
24 °
Mon
24 °
Tue
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें