7.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Padma Shree : बिहार की 3 शख्सियतों को मिला ‘पद्म श्री’ सम्मान, यहां देखें पूरी लिस्ट

Padma Shree: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार की तीन महान हस्तियों को पद्म श्री से सम्मानित किया गया. भोजपुरी लोकगायक भरत सिंह भारती, लोक नृत्य के संरक्षक विश्व बंधु और कृषि वैज्ञानिक गोपाल जी त्रिवेदी को यह पुरस्कार मिला. तीनों ने अपनी कला, संस्कृति और विज्ञान के क्षेत्र में जड़ों से जुड़े रहकर असाधारण योगदान दिया.

Padma Shree: बिहार के तीन बड़े हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया. इस सूची में शामिल हैं भोजपुरी लोकगायक भरत सिंह भारती, लोक नृत्य के पुरोधा विश्व बंधु (मरणोपरांत) और कृषि विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देने वाले गोपाल जी त्रिवेदी. ये सभी अपनी-अपनी कला, संस्कृति और विज्ञान के क्षेत्र में जड़ों से जुड़े रहकर असाधारण योगदान देने के लिए जाने जाते हैं.

भरत सिंह भारती: भोजपुरी संगीत के चमकते सितारे

भोजपुरी लोकगायक भरत सिंह भारती को लंबे समय से भोजपुरी गीतों के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया. 1962 से वे आकाशवाणी पटना से जुड़े हुए हैं और भिखारी ठाकुर व महेंद्र मिसिर की गायकी को जीवित रखने में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है.

उनके लोकप्रिय गीतों में पंजवार में लागल भोजपुरिया बाजार और पानी के पियासल हिरना शामिल हैं, जिन्होंने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई. उनकी सरल और भावपूर्ण गायकी ग्रामीण जीवन की असली भावनाओं को सामने लाती है. भरत सिंह भारती ने भोजपुरी लोकगीतों की इस विरासत को संरक्षित करने और उसे विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

विश्व बंधु: लोक नृत्य के संरक्षक

लोक नृत्य के क्षेत्र के प्रख्यात नाम विश्व बंधु का जन्म 23 नवंबर 1930, पटना में हुआ. उन्होंने नृत्य की शिक्षा गुरु उदय शंकर से ली और जीवनभर इसे समर्पित किया. उन्होंने डोमकच जैसे पुराने नृत्यों को बचाया और सुरांगन नामक संस्था बनाकर गरीब बच्चों को नृत्य सिखाने का काम किया.

विश्व बंधु नृत्य के माध्यम से सामाजिक जागरूकता फैलाने में भी आगे रहे, चाहे वह दहेज प्रथा हो या शिक्षा का महत्व. कला के प्रति उनका जुनून इतना गहरा था कि उन्होंने सरकारी शिक्षक की नौकरी तक छोड़ दी थी.

गोपाल जी त्रिवेदी: किसानों के लिए नई तकनीकें

कृषि विज्ञान में योगदान के लिए सम्मानित डॉ. गोपाल जी त्रिवेदी ने बिहार में किसानों की उत्पादकता और आय बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने आधुनिक तकनीकों और प्रयोगों को सीधे किसानों के खेतों तक पहुँचाया, जिससे पैदावार बढ़ी और खेती से जुड़ी आमदनी में सुधार हुआ. उनके प्रयासों से कृषि क्षेत्र में नई संभावनाओं के दरवाजे खुले.

पद्म श्री सम्मान: किसे और क्यों मिलता है

पद्म श्री पुरस्कार कला, साहित्य, शिक्षा, विज्ञान, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा और सार्वजनिक जीवन में असाधारण योगदान देने वालों को दिया जाता है. इस पुरस्कार के साथ विजेताओं को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर वाला प्रमाण-पत्र और कांसे का पदक प्रदान किया जाता है. औपचारिक आयोजनों में पहनने के लिए पदक की छोटी प्रतिकृति भी दी जाती है. ध्यान दें कि इस सम्मान के साथ कोई नकद राशि, पेंशन या मुफ्त यात्रा जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं.

इसे भी पढ़ें-सीआईडी ने हाथ में ली केस की फाइल, जांच शुरू; 15 लोगों का होगा डीएनए टेस्ट

इसे भी पढ़ें-गलत पार्सल डिलीवरी पर रेलवे को लौटाना होगा भंडारण शुल्क, मिलेगा मुआवजा

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
17 ° C
17 °
17 °
88 %
2.6kmh
20 %
Mon
25 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here