Patna Crime News: खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून का चौराहा स्थित लाल मंदिर के पास हुई डकैती की घटना का पटना पुलिस ने महज चार घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस वारदात में शामिल दस अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूटी गई नकदी, मोबाइल फोन और हथियार बरामद किए हैं.
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि अपराधियों ने डकैती की योजना पिछले रविवार को ही बना ली थी. उन्होंने वारदात को अंजाम देने की कोशिश भी की थी, लेकिन असफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों में नून का चौराहा निवासी मो. राजा कुमार, दिवान मोहल्ला के राहुल कुमार, पटना सिटी के मो. जिशान, खाजेकलां के मो. रिजवान, हाजीपुर (वैशाली) के मो. साहिल कुमार, राघोपुर के रौशन कुमार, फतुहा के गौरव कुमार, रौकी कुमार, चंदन कुमार और खुसरूपुर के चंदन कुमार शामिल हैं.
पुलिस ने इनके कब्जे से 1.25 लाख रुपये नकद, 12 मोबाइल फोन, एक पिस्टल, दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. जांच में खुलासा हुआ कि साहिल और रौशन ने मिलकर पूरी डकैती की साजिश रची थी. खास बात यह रही कि पीड़ित के बगल में काम करने वाला एक पूर्व कर्मचारी ही गिरोह को अंदर की जानकारी देता था.
एसएसपी के मुताबिक, इस वारदात में तीन लोग लाइनर की भूमिका में थे, जबकि छह अपराधी अंदर जाकर लूटपाट में शामिल हुए. बाहर बाइक पर भी उनके साथी निगरानी कर रहे थे. गौरतलब है कि 16 अक्टूबर की रात नून का चौराहा स्थित मो. शकील अहमद की रेक्सीन दुकान और उनके आवास में डकैती की घटना दर्ज करायी गई थी. पुलिस अब गिरोह के अन्य संभावित साथियों की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- गंजी-हाफ पैंट में नामांकन; बेलागंज के उम्मीदवार ने किया सबको हैरान

