PHC Stenographer Admit Card 2025 OUT: पटना हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
भर्ती के पद और आवेदन प्रक्रिया
पटना हाईकोर्ट की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 111 पदों पर स्टेनोग्राफर की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 से शुरू हुई थी और 19 सितम्बर 2025 तक चली. अब सभी पात्र उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को निम्नलिखित तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले पटना हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर PHC Stenographer Admit Card 2025 से जुड़ा लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करें.
- सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Patna High Court Stenographer Admit Card 2025 Download
परीक्षा की तिथि और केंद्र
परीक्षा 22 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड में परीक्षा का समय, तारीख और केंद्र की पूरी जानकारी दी गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पूर्व एडमिट कार्ड में दिए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुँचें.
परीक्षा में जरूरी नियम
परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र अवश्य ले जाना होगा. मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज और एडमिट कार्ड समय रहते तैयार रखें ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की दिक्कत न आए.
इसे भी पढ़ें-यूपीएससी में फिर चमका बिहार, 15 अभ्यर्थियों ने हासिल किया IAS कैडर, देखें पूरी लिस्ट

