Bihar Neet Student Death: जहानाबाद की NEET छात्रा की मौत के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. सीआईडी ने अब केस की फाइल अपने हाथ में ली है और जांच शुरू कर दी है. एफएसएल जांच में छात्रा के कपड़ों पर स्पर्म के अवशेष पाए गए, जिससे यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई. यह तथ्य मामले की गंभीरता को और बढ़ा देता है. रिपोर्ट मिलने के बाद सीआइडी और एसआइटी की संयुक्त टीम ने रविवार को मुन्नाचक स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में विस्तृत जांच शुरू की.
हॉस्टल में छानबीन और फुटेज की समीक्षा की
जांच टीम ने हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर से लेकर पांचवें तल तक हर कोने की छानबीन की. कमरे, कॉरिडोर, रसोई और अन्य सामान्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. टीम ने आसपास के संभावित स्थानों की भी समीक्षा की, जहां से सीसीटीवी फुटेज हासिल किए गए थे. इसके अलावा कॉमर्स कॉलेज के पास की होटल गली का भी दौरा किया गया. जांच के दौरान प्रत्येक कमरे और फर्नीचर की स्थिति का रिकॉर्ड लिया गया.
इसके बाद टीम ने चित्रगुप्त नगर थाने में बैठक कर अब तक के सभी साक्ष्यों और एफएसएल रिपोर्ट का विश्लेषण किया. बैठक में यह तय किया गया कि आगे की रणनीति डीएनए टेस्ट और मोबाइल CDR के आधार पर बनाई जाएगी.
डीएनए टेस्ट होगा, तैयार की संदिग्धों की सूची
छात्रा के कपड़ों से मिले स्पर्म का डीएनए प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है. इसमें हॉस्टल मकान मालिक मनीष रंजन सहित कुल 15 संभावित संदिग्ध शामिल हैं. सभी का एक-एक कर डीएनए टेस्ट किया जाएगा और परिणाम की तुलना छात्रा के कपड़ों से किए गए सैंपल से होगी.
पुलिस ने पहले ही छात्रा के मोबाइल नंबर के CDR का विश्लेषण कर संभावित लोगों की सूची तैयार कर ली है. इसमें वे लोग शामिल हैं जिनसे छात्रा अक्सर संपर्क में रहती थी. जांच के लिए इन सभी संदिग्धों को बुलाया जाएगा और उनके व्यवहार का विस्तृत रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा.
हॉस्टल में पड़े छात्राओं का सामान लौटाया
हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं का सामान करीब दो सप्ताह तक बंद पड़ा रहा. हॉस्टल में लगातार जांच चलने के कारण छात्राओं के अभिभावक परेशान थे. रविवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हॉस्टल का मुख्य गेट खोला गया और छात्राओं को उनका सामान लौटाया गया.
इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई ताकि किसी तरह की अनियमितता न हो. छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि हॉस्टल में रहने के लिए जमा किए गए 7,000 रुपये एडवांस अब डूब गए हैं. छात्राएं वैशाली, औरंगाबाद, जहानाबाद और अन्य जिलों से आई थीं. कई अभिभावक पहले अपने बच्चों को घर लेकर गए और फिर आगे की कार्रवाई तय करेंगे.
पिता का दर्द- बेटी के हत्यारे को कड़ी सजा मिले
छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस परिवार पर शक कर रही है, जबकि असली अपराधी अभी तक पकड़ में नहीं आया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की हत्या के पीछे कई लोग जिम्मेदार हैं और उन्हें कड़ी सजा, संभवतः फांसी मिलनी चाहिए.
पिता ने बताया कि एसआइटी ने कई बार उनके घर आकर पूछताछ की. बेटी के व्यवहार, घर का माहौल, मोबाइल संपर्क और रिश्तेदारों से बातचीत के बारे में कई सवाल पूछे गए. पिता ने साफ किया कि बेटी का ममेरे भाई से संपर्क सामान्य था और किसी डायरी के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.
जांच की आगे की दिशा
सीआइडी और एसआइटी मिलकर जांच कर रहे हैं. अब तक के सभी साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं. एफएसएल निदेशक विपिन चौधरी ने जांच की पुष्टि की है, लेकिन किसी भी प्रकार का बयान देने से इंकार किया.
जांच टीम ने बताया कि डीएनए टेस्ट के परिणाम आने के बाद ही मामले में वास्तविक दोषियों की पहचान की जा सकेगी. पुलिस ने कहा कि जांच में सभी पहलुओं को शामिल किया जा रहा है, और कोई भी संभावना नजरअंदाज नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-पटना NEET छात्रा मौत के मामले में थाना प्रभारी और दारोगा सस्पेंड; लापरवाही के आरोप पर गिरी गाज
इसे भी पढ़ें-किस-किस के बीच हुई थी अहम चैट?; पर्सनल डायरी से सामने आया दर्द और रहस्य, जानें डिटेल्स
इसे भी पढ़ें-औरंगाबाद में BAO के घर लाखों की चोरी, चोरों ने दरवाजा काटकर की वारदात
इसे भी पढ़ें-दिल्ली–पटना तेजस राजधानी को बम से उड़ाने की धमकी, इंवेस्टिगेशन एजेंसियां अलर्ट, कई स्टेशनों पर जांच

