Pawan Singh New Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक और अभिनेता पवन सिंह एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर चर्चा में हैं. उनका ताज़ा गीत ‘जोड़ी मोदी नीतीश के हिट होई’ जैसे ही रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर तहलका मचा गया. रिलीज के कुछ ही घंटों में गाना लाखों दर्शकों तक पहुंच गया और फैंस इसे “इलेक्शन एंथम ऑफ बिहार” बता रहे हैं.
पवन सिंह ने खुद इस गाने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, “रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से NDA सरकार.”
वीडियो के विजुअल्स और लिरिक्स दोनों ही ऐसे हैं जो चुनावी माहौल में लोगों को जोश से भर देते हैं.
गाने में दिखा चुनावी उत्साह
बिहार में जैसे-जैसे राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है, वैसे-वैसे भोजपुरी इंडस्ट्री भी इस रंग में रंगी नजर आ रही है. पवन सिंह का यह नया गाना भी उसी जोश और ऊर्जा को दर्शाता है.
गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी की तारीफ करते हुए “फिर एनडीए सरकार” का नारा दिया गया है.
रिलीज के दो घंटे के भीतर ही गाना 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ और 35 हजार से अधिक लाइक्स जुटा चुका था.
इसे भी पढ़ें-छठ पूजा में फिर गूंजा कल्पना पटवारी का सुर, ‘दर्शन देखाई दिही’ ने जीता भक्तों का दिल
पुराने हिट गाने से मिलते-जुलते बीट्स
जानकारों के मुताबिक, इस गाने की बीट्स और म्यूजिक पवन सिंह के सुपरहिट गाने ‘राजाजी के दिलवा’ (2022) की झलक देते हैं.
‘राजाजी के दिलवा’ ने यूट्यूब पर 280 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ बटोरे थे और अब पवन सिंह ने उसी एनर्जी को चुनावी अंदाज़ में पेश किया है.
नए सॉन्ग में लोकल ड्रम बीट्स, इलेक्ट्रॉनिक ट्यून और डांस मूव्स का कॉम्बिनेशन दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहा है.
फैंस बोले – “पवन भैया मतलब हिट!”
गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, “पवन सिंह का गाना मतलब हिट की गारंटी!”
दूसरे फैन ने कहा, “पवन भैया हर बार कुछ नया लेकर आते हैं, और इस बार तो चुनावी जोश में चार चांद लगा दिए.”
इंस्टाग्राम और यूट्यूब कमेंट सेक्शन हार्ट व फायर इमोजी से भर गया है.
पहले भी दे चुके हैं पॉपुलर सॉन्ग
पवन सिंह ने हाल ही में छठ पर्व पर भी ‘घाटे चलले मोदी नीतीश’ नामक गाना रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
उस गाने के बोल अशोक शिवपुरी, संगीत रत्नेश सिंह, निर्देशन गोल्डी जायसवाल और कोरियोग्राफी सनी सोनकर ने की थी.
अब नए सॉन्ग के साथ पवन सिंह ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वे सिर्फ मनोरंजन के नहीं, बल्कि समय की नब्ज समझने वाले कलाकार हैं.
बढ़ता जा रहा है व्यू काउंटर
गाने के व्यू लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और संगीत समीक्षक मानते हैं कि यह ट्रैक आने वाले हफ्तों में भोजपुरी चार्ट्स पर शीर्ष पर रहेगा.
राजनीतिक माहौल में रिलीज हुए इस गाने ने एक बार फिर साबित किया है कि पवन सिंह का नाम अपने आप में ब्रांड बन चुका है — चाहे मंच मनोरंजन का हो या चुनावी उत्साह का.
इसे भी पढ़ें-शिल्पी राज का नया छठ गीत ‘खुश रखिह माई के’ रिलीज, मां-बेटी के रिश्ते में भक्ति की गूंज

