Pawan Singh: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले पवन सिंह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. पवन सिंह फिनाले में शिरकत करने वाले थे, लेकिन उन्हें एक धमकी भरे फोन कॉल के जरिए चेतावनी दी गई कि यदि वे शो के होस्ट के साथ स्टेज शेयर करते हैं तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. धमकी के बाद उनकी टीम सतर्क हो गई और घटना की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी गई, जिसके बाद पुलिस की ओर से जांच और सुरक्षा बढ़ाने की कार्रवाई तुरंत शुरू हुई.
फिनाले में शिरकत की तैयारी थी — धमकी के बाद बढ़ी सतर्कता
पवन सिंह की टीम ने धमकी कॉल की जानकारी देते हुए बताया कि फोन कॉल फिनाले से पहले आया था. शो में उपस्थित रहने की आधिकारिक पुष्टि भी पवन सिंह ने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे “भाईजान के साथ बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में” दर्शकों के बीच होंगे. फैंस उत्साहित थे, लेकिन धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जोखिम को देखते हुए पुख्ता इंतज़ाम कर दिए हैं.
तकनीकी जांच शुरू — कॉलर की तलाश में पुलिस
पुलिस ने धमकी कॉल के नंबर की तकनीकी जांच शुरू कर दी है. कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDRs) की मदद से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कॉल कहाँ से और किसके द्वारा किया गया था. पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ाते हुए उनके लिए फिनाले के दौरान विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार किया गया है.
फैंस में चिंता, लेकिन शो के लिए उत्साह बरकरार
धमकी की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पवन सिंह के फैंस में चिंता दिख रही है. लोग लगातार उनकी सुरक्षा की कामना कर रहे हैं. वहीं, ग्रैंड फिनाले को लेकर उत्साह अपने चरम पर है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि पवन सिंह आज फिनाले में उपस्थित होते हैं या नहीं.
इसे भी पढ़ें-सलमान खान के शो में आज हाई-वोल्टेज रात — कार्तिक, अनन्या, सनी लियोनी और पवन सिंह की धमाकेदार एंट्री
इसे भी पढ़ें-आलिया–रणबीर का गृह प्रवेश, राहा के जन्मदिन ने बनाया पल को और खास

