Ravichandran Ashwin : पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया घरेलू वनडे सीरीज में दोनों दिग्गज बल्लेबाज शानदार लय में दिखे और टीम इंडिया को निर्णायक जीत दिलाई. अश्विन ने कहा कि उनकी फार्म पर सवाल उठाना पूरी तरह गलत है और 2027 वर्ल्ड कप तक यह जोड़ी टीम के लिए बड़ी ताकत बनी रहेगी.
विराट कोहली की लय और फिटनेस
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल Ash Ki Baat पर विराट कोहली की बैटिंग की सराहना की. उन्होंने कहा कि विराट की फिटनेस, मानसिक मजबूती और लगातार मेहनत का असर इस सीरीज में साफ नजर आया. रांची और रायपुर में लगातार दो शतक और निर्णायक मैच में नाबाद अर्धशतक ने साबित कर दिया कि विराट अब भी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. अश्विन ने कहा, “ऐसे खिलाड़ी को खुद को साबित करने की जरूरत ही क्या है.”
रोहित शर्मा की दमदार वापसी
ऑस्ट्रेलिया दौरे की हल्की थकान के बाद रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी शानदार लय दिखाई. उन्होंने सीरीज में दो अर्धशतक लगाए और साबित किया कि वह अब भी टीम के सबसे आक्रामक और भरोसेमंद ओपनर हैं. अश्विन ने उनकी फिटनेस, मेहनत और शॉट चयन की खुलकर तारीफ की. खासतौर पर लुंगी एन्गिडी के खिलाफ रोहित का फ्रंट फुट पुल शॉट अश्विन ने इस सीरीज का सबसे यादगार शॉट बताया.
नो-लुक सिक्स और महत्वपूर्ण योगदान
विराट कोहली ने कोर्बिन बोश पर लगाए गए नो-लुक सिक्स से दर्शकों का ध्यान खींचा. तीन मैचों में 302 रन बनाकर उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता. वहीं रोहित शर्मा ने तीन पारियों में 148 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी. दोनों की लय ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को लगातार परेशान रखा और भारत को निर्णायक जीत दिलाई.
साल भर का प्रदर्शन और निरंतरता
2025 में दोनों बल्लेबाज भारत के सबसे सफल खिलाड़ी रहे. विराट ने 13 मैचों में 651 रन बनाए, जिनमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. रोहित ने 14 पारियों में 650 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा. अश्विन ने कहा कि अनुभव और निरंतरता को देखते हुए 2027 वर्ल्ड कप में दोनों की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होगी.
अश्विन का नजरिया और भविष्य
अश्विन ने बताया कि विराट और रोहित का खेल समय के साथ और निखर सकता है. उन्होंने कहा, “अगर उन्हें खुद को साबित करना भी होगा, तो यह बात हंसी वाली है. दोनों ने जो अनुभव और खेल का स्तर हासिल किया है, वह किसी भी विरोधी टीम के लिए चुनौती रहेगा.” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों बल्लेबाज अब भी टीम के सबसे भरोसेमंद और निर्णायक खिलाड़ी हैं.
इसे भी पढ़ें-शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, वापसी को लेकर टीम इंडिया में बढ़ी उम्मीदें
इसे भी पढ़ें–कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी भारत के नाम — अहमदाबाद बनेगा खेल दुनिया का नया केंद्र

