7.1 C
Delhi
Friday, January 16, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

कोलकाता में निपाह वायरस का बढ़ा खतरा; वेंटिलेटर पर 2 नर्स, डॉक्टर और स्टाफ पीपीई में, 102 क्वारंटाइन

Nipah Virus in Bengal : पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो गंभीर मामले सामने आए हैं. दो नर्सें वेंटिलेटर पर हैं और उनके सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित लोगों के संपर्क में आए स्वास्थ्यकर्मियों को आइसोलेशन में रखा गया है.

Nipah Virus in Bengal : पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. दो नर्सें गंभीर रूप से संक्रमित हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनके सैंपल पुणे लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. संक्रमित क्षेत्रों के निजी अस्पतालों में अब सभी डॉक्टर और स्टाफ मास्क पहनकर काम कर रहे हैं और डॉक्टर पीपीई किट का उपयोग कर रहे हैं. अब तक 102 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है और निगरानी जारी है.

Nipah Virus in Bengal: चार स्वास्थ्यकर्मी आइसोलेशन में

संक्रमित नर्स के संपर्क में आए चार स्वास्थ्यकर्मियों को आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही, 50 लोगों के नमूने एकत्र किए गए हैं. नर्स के घर को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अभियान शुरू किया है, ताकि संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान की जा सके.

आईडी अस्पताल तैयार, बेड और संसाधन उपलब्ध

बेलियाघाटा आईडी अस्पताल को इमरजेंसी के लिए तैयार किया गया है. अस्पताल में 10 इमरजेंसी बेड और 68 वार्ड बेड तैयार रखे गए हैं. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 48 लोगों की सूची बनाई गई है. मरीजों द्वारा हाल ही में घूमी गई तीन जगहों को हाई रिस्क जोन घोषित किया गया है. आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं और अस्पताल प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है.

सुरक्षा उपाय और जागरूकता

अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. डॉक्टर और स्टाफ पीपीई किट पहनकर मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता को सतर्क रहने और संक्रमण से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.

निगरानी अभियान को किया और तेज

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि लोगों को संक्रमित नर्स के संपर्क में आने से बचने और किसी भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अस्पताल संपर्क करने की हिदायत दी गई है. निगरानी अभियान को और तेज किया जा रहा है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें-आई-पैक रेड के बाद कोलकाता में ईडी कार्यालय की सुरक्षा कड़ी, रैफ की होगी अब तैनाती

इसे भी पढ़ें-कोलकाता में आई-पैक दफ्तर पर ईडी की दबिश, बंगाल की राजनीति में मचा घमासान

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
9 ° C
9 °
9 °
87 %
0kmh
0 %
Fri
22 °
Sat
24 °
Sun
25 °
Mon
27 °
Tue
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here