Road Accident : बिहार के भभुआ में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले 52 वर्षीय अधेड़ की शुक्रवार सुबह स्कॉर्पियो की टक्कर से मौत हो गई. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 6 निवासी स्व. श्रीनिवास तिवारी के पुत्र अशोक तिवारी के रूप में की गई है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों ने मामले को महज सड़क हादसा मानने से इनकार करते हुए भूमि विवाद में हत्या की आशंका जताई है.
सुबह टहलने निकले थे, स्कॉर्पियो सवार ने मारी टक्कर
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, अशोक तिवारी शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान वार्ड संख्या 6 में अधिवक्ता लक्ष्मीकांत तिवारी के घर के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया. टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें-दानापुर में हाईवा से टकराई इनोवा क्रिस्टा, युवक की मौत
इलाज के दौरान वाराणसी में हुई मौत
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल अशोक तिवारी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत के बाद वाराणसी में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
भूमि विवाद में हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
इधर, मृतक के परिजनों ने इस घटना को दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित साजिश बताते हुए भूमि विवाद में विपक्षी लोगों पर हत्या कराने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल इस संबंध में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुरागों के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप उपलब्ध
इसे भी पढ़ें-बीपीएससी ने लिपिक पदों के टाइपिंग और कंप्यूटर परीक्षा की तिथियां घोषित की

