Dharmendra: बॉलीवुड के महानायक धर्मेंद्र के अचानक निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को शोक में डुबो दिया है. 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में अंतिम सांस लेने वाले दिग्गज कलाकार के लिए हर दिल भारी है, लेकिन सबसे अधिक सदमा सलमान खान को लगा है.
बिग बॉस 19 के मंच पर सलमान अपनी भावनाओं को रोक न सके और उन्होंने साफ कहा — “इस हफ्ते इंडस्ट्री ने बहुत बड़ा नुकसान झेला है.”
बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र के जाने से फिल्म इंडस्ट्री में मातम सा माहौल है. मुंबई में हुई उनकी प्रेयर मीट में शाहरुख खान, आर्यन खान, रेखा, सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील शेट्टी, फरदीन खान, निमरत कौर, सोनू सूद, अमीषा पटेल, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, शबाना आज़मी, जैकी श्रॉफ सहित लगभग पूरा बॉलीवुड उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देने पहुंचा.
सलमान खान और धर्मेंद्र का रिश्ता बेहद खास और निजी रहा है. यही वजह है कि उनका निधन सलमान के दिल पर गहरा असर छोड़ गया.
The iconic duo that defined an era.#SalmanKhan looking effortlessly handsome next to #MadhuriDixit – their latest moment straight from the Bigg Boss stage 🖤🤍 pic.twitter.com/ikWM5fEKLz
— Kumar Salmania 🔱🕉 (@om7690001376373) November 28, 2025
बिग बॉस 19 में छलका सलमान का दर्द
वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान पूरे समय भावुक नजर आए. धर्मेंद्र का नाम लिए बिना उन्होंने कहा —
“इस हफ्ते इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. काश आज मैं बिग बॉस होस्ट नहीं कर रहा होता… लेकिन जिंदगी चलती रहती है.”
सलमान की आवाज़ लड़खड़ाती रही और दर्शकों ने पहली बार मेगास्टार को इतना टूटता हुआ महसूस किया.
सलमान और माधुरी की तस्वीर वायरल
इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान और माधुरी दीक्षित की एक तस्वीर तेजी से चर्चा में है. फोटो बिग बॉस 19 के सेट की है जहां दोनों एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान मिले.
इस तस्वीर को देखते ही फैंस को ‘हम आपके हैं कौन’ के प्रेम और निशा की याद ताजा हो गई. 1994 में रिलीज सूरज बड़जात्या की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है.
बिग बॉस 19 — फिनाले की उलटी गिनती शुरू
यह सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है.
ग्रैंड फिनाले — 7 दिसंबर
वीकेंड के वार के बाद दर्शक अब पूरे जोश के साथ इंतजार कर रहे हैं कि इस साल बिग बॉस की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी. शो को जियोहॉटस्टार और कलर्स पर देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें-बड़े भाई के निधन से टूटे शत्रुघ्न सिन्हा, नम आंखों से दी अंतिम विदाई, PM मोदी समेत अन्य दिग्गजों ने जताया शोक
धर्मेंद्र का बेबाक इकरार: राजनीति में घुटन होती थी, अभिनेता को अभिनेता ही रहना चाहिए

