Border 2 : बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर अब दर्शकों के सामने आ चुका है. यह अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत, जे.पी. दत्ता की जेपी फिल्म्स के सहयोग से बनी इस फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम किरदारों में नजर आएंगे. 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
टीजर लॉन्च इवेंट में भावनाओं का ज्वार
विजय दिवस के अवसर पर मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ‘बॉर्डर 2’ का टीजर लॉन्च किया गया. मंच पर फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट मौजूद थी और माहौल देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ था. इसी दौरान सनी देओल ने जब दर्शकों से संवाद करते हुए फिल्म का चर्चित डायलॉग बोला, तो पूरा हॉल तालियों और नारों से गूंज उठा.
डायलॉग बोलते ही नम हो गईं आंखें
सनी देओल ने जैसे ही मंच से सवाल किया—
“आवाज कहां तक जानी चाहिए?”
तो सामने बैठी भीड़ ने पूरे जोश के साथ जवाब दिया— “लाहौर तक.”
लेकिन इसी पल सनी देओल की आंखें भर आईं. वे अपने जज्बातों पर काबू पाने की कोशिश करते नजर आए और कुछ देर के लिए माहौल पूरी तरह भावुक हो गया. इस क्षण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहला सार्वजनिक मंच
यह पल इसलिए भी ज्यादा भावनात्मक माना जा रहा है क्योंकि अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद यह सनी देओल की पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी. नवंबर की शुरुआत में धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके अंतिम संस्कार में परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं.
फैंस ने बताया दिल को छू लेने वाला पल
टीजर लॉन्च के इस भावुक लम्हे पर फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग सनी देओल की मजबूती और उनके जज्बातों की सराहना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे ‘बॉर्डर की आत्मा’ से जुड़ा पल बताया, तो कई ने इसे सिनेमा और देशभक्ति का सच्चा भाव कहा.
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टीजर को जहां दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं सनी देओल का यह भावुक पल फिल्म को लेकर उत्साह और भावनात्मक जुड़ाव दोनों को और गहरा कर गया है.
इसे भी पढ़ें-‘मेरा नाम जोकर’ का नुकसान और ‘बॉबी’ की सफलता; राज कपूर की कहानी
इसे भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की धूम, आठवें दिन की कमाई से ‘वॉर 2’ का रिकॉर्ड ध्वस्त
इसे भी पढ़ें-रणवीर सिंह की फिल्म ने आमिर खान का पार किया रिकॉर्ड, अब किनकी बारी?
इसे भी पढ़ें-बिग बॉस फिनाले से पहले हड़कंप — धमकी मिलने के बाद पवन सिंह की सुरक्षा कड़ी

