Aaj Ka Rashifal 6 December : आज 6 दिसंबर की ग्रह स्थितियां संकेत दे रही हैं कि साधारण से उपाय भी बड़ा लाभ दे सकते हैं. दिन की ऊर्जा को अपने पक्ष में करने के लिए हर राशि के लिए अलग सुझाव दिए गए हैं. जानिए ज्योतिषाचार्य के मुताबिक आपकी राशि को कौन सा उपाय शुभ फल दे सकता है.
मेष
आज कमरे में हल्की खुशबू जरूर फैलाएं—इत्र, अगरबत्ती या डिफ्यूज़र. इससे मूड बेहतर होगा और काम में फोकस बढ़ेगा.
वृषभ
किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करें. रुके हुए कामों में आसानी और समाधान मिलने की संभावना बढ़ेगी.
मिथुन
5 मिनट का ध्यान अवश्य करें. मन स्थिर रहेगा और निर्णय लेने में स्पष्टता प्राप्त होगी.
कर्क
एक ग्लास पानी में थोड़ा सा शक्कर मिलाकर पिएं. चंद्रमा की अनुकूलता बढ़ेगी और मानसिक बेचैनी कम होगी.
सिंह
सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करें. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और नेतृत्व क्षमता मजबूत बनेगी.
कन्या
आज कोई सफेद वस्तु दान करें—दही, चावल या सफेद कपड़ा. इससे नकारात्मकता का प्रभाव कम होगा.
तुला
घर में ताजे फूल रखें. संबंधों में मधुरता आएगी और पूरे दिन सकारात्मक माहौल बनेगा.
वृश्चिक
अपने पास लाल रंग का रुमाल या कपड़ा रखें. ऊर्जा स्तर बढ़ेगा और साहस में मजबूती आएगी.
धनु
दिन की शुरुआत अध्ययन या किसी प्रेरक लेख को पढ़कर करें. भाग्य का साथ बेहतर रूप से मिल पाएगा.
मकर
थोड़ा नमक पानी में मिलाकर मुख्य द्वार पर छिड़काव करें. घर में नकारात्मक ऊर्जा कम होगी और वातावरण हल्का रहेगा.
कुंभ
जरूरतमंद को पानी पिलाएँ या पानी दान करें. इससे ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव बढ़ेगा और मन को शांति मिलेगी.
मीन
आज अपने इष्ट देव का नाम 11 बार जाप करें. मानसिक सुकून मिलेगा और कार्यों में सफलता की संभावना बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें-दिसंबर 2025 में तीन एकादशी — कौन सी तिथि किस फल के लिए श्रेष्ठ? जानें, डिटेल्स

