VANDE BHARAT SLEEPER TRAIN READY FOR ROLLOUT : भारतीय रेलवे एक और अहम उपलब्धि की ओर बढ़ते हुए हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल और असम के नौ जिलों से होकर चलेगी और पूर्वी भारत व पूर्वोत्तर के बीच लंबी दूरी की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी.
पूरी तरह स्वदेशी “मेक इन इंडिया” पहल
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मेक इन इंडिया पहल का शानदार उदाहरण है. इसके तीन प्रमुख सिस्टम—
- बोगी
- प्रोपल्शन सिस्टम
- व्हीकल कंट्रोल सिस्टम
—पूरी तरह से भारत में डिजाइन और विकसित किए गए हैं. इस वजह से यह पूरी तरह से स्वदेशी ट्रेन बन गई है.
हाई-स्पीड और सुरक्षित यात्रा
हाई-स्पीड क्षमता के लिए डिज़ाइन की गई यह ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे तक की अधिकतम गति में सक्षम है. हालांकि, सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह सेवा 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उन्नत सुरक्षा और यात्री सुविधाएँ
- ट्रेन निम्नलिखित सुविधाओं से लैस है:
- स्वदेशी ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम
- इमरजेंसी टॉक बैक सिस्टम (संकट में तुरंत संचार)
- आधुनिक कीटाणुशोधन तकनीक (उच्च स्वच्छता और हाइजीन)
- उन्नत ड्राइवर कैब नियंत्रण
- एयरोडायनामिक बाहरी डिज़ाइन (ऊर्जा दक्षता और स्थिरता)
- स्वचालित बाहरी यात्री दरवाज़े (सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने के लिए)
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार
भारतीय रेलवे का यह कदम पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के बीच तेज़, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगा. साथ ही, यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई ऊँचाईयों तक ले जाने में मदद करेगा.
इसे भी पढ़ें-17 और 18 जनवरी को बंगाल में दो जनसभाएं, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
इसे भी पढ़ें-अमित शाह का बंगाल मिशन शुरू, 2026 चुनाव की तैयारियों के लिए कोलकाता पहुंचे गृह मंत्री
इसे भी पढ़ें-मेसी कार्यक्रम में अराजकता के बाद तीन अधिकारियों ने शोकॉज का जवाब सौंपा
इसे भी पढ़ें-जादवपुर यूनिवर्सिटी ने शुरू किया जीरो लिक्विड डिस्चार्ज पर प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स

