Viral Video: इंटरनेट पर तेजी से शेयर किए जा रहे इस वीडियो में जंगली जीवन का वो दौर दिखता है, जहां हर जीव शिकारी भी है और किसी बड़े शिकारी का शिकार भी. वीडियो में एक विशाल मॉनिटर लिजर्ड और एक ताकतवर सांप के बीच जीवन-मरण का संघर्ष नजर आ रहा है. पूरा दृश्य इतना तनावपूर्ण है कि देखने वाले सांसें थामकर बैठे रह जाते हैं. प्रकृति का यह रूप बताता है कि जंगल में जिंदा रहना सिर्फ ताकत की नहीं, बल्कि अवसर की लड़ाई भी है.
सांप ने किया जबरदस्त वार — लिजर्ड फंसी जाल में
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) November 30, 2025
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप ने मॉनिटर लिजर्ड की गर्दन पर जोरदार हमला कर दिया है. सांप लगातार अपने दांतों से लिजर्ड को पकड़कर खींच रहा है, जबकि छिपकली के हाथ और मुंह तार की जाली में फंसे होने के कारण वह पलटवार तक नहीं कर पा रही. शिकारी सांप की पकड़ इतनी मजबूत है कि लिजर्ड खुद को छुड़ाने की कोशिश भी नहीं कर पा रही. दृश्य इतना भयावह है कि कई दर्शकों ने वीडियो को पूरा देखने से पहले ही रोक दिया.
एक्स पर धड़ाधड़ शेयर — 70 हजार से ज्यादा व्यू
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @AmazingSights नामक अकाउंट से साझा किया गया है. महज 34 सेकंड के इस क्लिप में जंगल की क्रूर वास्तविकता सामने आती है कि प्रकृति में भोजन के लिए संघर्ष कितना विकराल हो सकता है. वीडियो पर यूज़र्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और इस घटना को “नेचर का सबसे रॉ रूप” बता रहे हैं. इसे अब तक 70 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और लाइक व प्रतिक्रियाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें-
चलती कार के बोनट पर चूहा चढ़ा, डर से चीख पड़ीं दो महिलाएं
जंगल में आमने-सामने आए अजगर और मगरमच्छ, छिड़ी रोमांचक जंग — जानें किसने मारी बाजी
मगरमच्छ के जबड़े से हिरण को बचाने आया हाथी, जंगल में दिखा अनोखा नजारा
नशे में युवक ने बाघ को शराब पिलाई? वायरल वीडियो की सच्चाई सुनकर चौंक जाएंगे
शेर ने दिखाई बादशाहत, मगरमच्छ को देख पानी में कूद पड़ा जंगल का असली राजा

