West Champaran News : पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में शुक्रवार को एक युवक उस समय मुश्किल में पड़ गया, जब वह एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में पहुंचा. युवक को देखते ही पहली पत्नी के परिजन वहां पहुंच गए. पहले दोनों पक्षों के बीच बहस हुई. बहस के बाद स्थिति बिगड़ गई. युवक को पकड़ लिया गया. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए.
दूसरी शादी बना विवाद की वजह
बताया जा रहा है कि युवक पर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का आरोप है. इसी को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा था. पहली पत्नी के परिवार को जब दूसरी शादी की जानकारी मिली, तो उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाया. मामला न्यायिक प्रक्रिया में था. युवक को उसी मामले में पेश होना था. इसी दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
पहली शादी की पृष्ठभूमि
जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी गेना तुरहा ने अपनी बेटी की शादी मोतिहारी जिले के मणिपुर हरसिद्धि गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार से कराई थी. शादी के समय युवक पटना में जेसीबी चालक के रूप में काम करता था. विवाह के कुछ समय बाद वह बाहर काम करने चला गया. इसके बाद दांपत्य जीवन में तनाव की स्थिति बनी.
पटना में दूसरी महिला से विवाह का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पटना में रहते हुए युवक ने दूसरी महिला से विवाह कर लिया. इसकी जानकारी पहली पत्नी को बाद में मिली. इस बात से परिवार आहत हो गया. इसके बाद उन्होंने कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया. मामला न्यायालय तक पहुंचा. इसी सिलसिले में युवक को पेशी के लिए बुलाया गया था.
आमने-सामने होने पर बिगड़ी स्थिति
पेशी के दौरान युवक की पहचान होते ही पहली पत्नी के परिजन आक्रोशित हो गए. पहले आपसी कहासुनी हुई. कुछ ही देर में मामला हाथापाई में बदल गया. युवक को चोटें आने की बात कही जा रही है. स्थिति तेजी से बिगड़ती चली गई. आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की.
पुलिस ने पहुंचकर युवक को लिया हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 और पटखौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को अपने संरक्षण में लिया. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. किसी अन्य व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस की मौजूदगी के बाद मामला शांत हुआ.
पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच
पटखौली थाना अध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल किसी पक्ष की ओर से नया आवेदन नहीं मिला है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
इसे भी पढ़ें-अचानक शादी के बाद गांव में बिगड़ा माहौल; कई थानों की पुलिस तैनात
इसे भी पढ़ें-दानापुर में 2 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा और नशीले पदार्थ बरामद
इसे भी पढ़ें-सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026: 18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप उपलब्ध

