12.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

मिड डे मील में सांप का दावा; NHRC सख्त, पटना SSP से रिपोर्ट तलब

Mid Day Meal:  बिहार के पटना जिले के मोकामा प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में 24 अप्रैल को मिड डे मील में सांप मिलने के कथित मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सख्त रुख अपनाया है.

Mid Day Meal:  बिहार के पटना जिले के मोकामा प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में 24 अप्रैल को मिड डे मील में सांप मिलने के कथित मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सख्त रुख अपनाया है. आयोग ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के मुख्य सचिव और पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है और दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. NHRC ने बीमार हुए छात्रों के स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति पर भी जानकारी मांगी है.

24 अप्रैल की घटना; खाने में मरा हुआ सांप गिरने का आरोप

मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में घटना हुई. स्थानीय निवासियों और बच्चों के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि उस दिन जब स्कूल में मध्यान्ह भोजन के लिए चावल पकाया जा रहा था, तो एक मरा हुआ सांप बर्तन में गिर गया था. आरोप यह भी है कि रसोइए ने कथित तौर पर उस सांप को निकालकर लगभग 500 बच्चों को वही भोजन परोस दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भोजन के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

इस भोजन को खाने के तुरंत बाद कई छात्रों की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें मोकामा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. घटना से नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने स्कूल के बाहर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था.

NHRC का एक्शन; मानवाधिकारों के उल्लंघन पर गंभीर चिंता

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को बच्चों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आयोग ने कहा है कि यदि यह आरोप सही साबित होता है, तो यह अत्यंत चिंताजनक और निंदनीय है. NHRC ने संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है और इस घटना की पारदर्शी जांच की मांग की है, जिसकी रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर पेश करनी होगी.

इसे भी पढ़ें- 

प्रशासन का पूर्व में खंडन, अब रिपोर्ट का इंतजार

बाढ़ के एसडीएम शुभम कुमार ने घटना के बाद इन आरोपों का खंडन किया था. उन्होंने दावा किया था कि जांच में भोजन में किसी प्रकार की मिलावट या संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई. उन्होंने बच्चों के बीमार होने का कारण गर्मी और डिहाइड्रेशन बताया था. हालांकि, NHRC के नोटिस के बाद अब प्रशासन को अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपनी होगी, जिसमें घटना की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
14 ° C
14 °
14 °
77 %
2.1kmh
0 %
Wed
14 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें