12.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: भागलपुर के 2 कुख्यात अपराधी जिला बदर, रजौन थाना में रोजाना लगानी होगी हाजिरी

Bhagalpur News: बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत दो कुख्यात अपराधियों को जिला बदर किया गया है. अब दोनों को बांका जिले के रजौन थाना में प्रतिदिन तय समय पर हाजिरी देनी होगी.

Bhagalpur News: न्यायालय समाहर्ता डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा-3 के तहत दो कुख्यात अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश पारित किया है. यह आदेश गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा करारी गांव निवासी कामदेव यादव, पिता–गणेश यादव, और खरिक थाना अंतर्गत नया टोला भवनपुरा निवासी गौरव यादव उर्फ बोतल यादव पर लागू होगा.

निर्देश के अनुसार, दोनों आरोपियों को बांका जिले के रजौन थाना में प्रतिदिन दो समय—पूर्वाह्न 9:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं अपराह्न 5.00 बजे से 7.00 बजे तक—सदेह उपस्थित रहना अनिवार्य होगा. इसके अतिरिक्त, उन्हें अपनी गतिविधियों की जानकारी अपने मूल थानाध्यक्ष के साथ-साथ रजौन थानाध्यक्ष को भी नियमित रूप से देनी होगी.

इस आदेश के अनुपालन को लेकर नवगछिया की पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रेरणा कुमार ने पुलिस अधीक्षक, बांका को पत्र भेजा है. उन्होंने रजौन थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि दोनों आरोपियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए. साथ ही, उनकी उपस्थिति की छायाप्रति प्रत्येक सप्ताह प्रतिवेदन के रूप में संबंधित थानाध्यक्ष एवं नवगछिया पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराई जाए.

अपराधों का लंबा रिकॉर्ड

कामदेव यादव पर गोपालपुर थाना में 14 गंभीर आपराधिक मामले तथा दो सनहा दर्ज हैं. वहीं, गौरव यादव उर्फ बोतल यादव पर रेल थाना नवगछिया में आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला, खरिक थाना में 9 और नदी थाना में 3 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस प्रकार, गौरव यादव के विरुद्ध कुल 12 संगीन मामले लंबित हैं.

इसे भी पढ़ें-

बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च

यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश

रूस में भीषण भूकंप से हिली धरती, जापान तक में सुनामी अलर्ट

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
14 ° C
14 °
14 °
77 %
2.1kmh
0 %
Wed
14 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें