Bihar Election 2025: जिला निर्वाचन पदाधिकारी व जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को थानावार विस्तृत समीक्षा कर चिन्हित व्यक्तियों को बाउंड डाउन करवाने का निर्देश दिया.
उन्होंने आदेश दिया कि जिले में कुल 2687 शस्त्रों में से अब तक जमा कराए गए 930 शस्त्रों को बढ़ाकर दो दिनों में 50% और चार दिनों में 70% किया जाए तथा चुनाव पूर्व शत-प्रतिशत शस्त्र जब्त किये जाएं.
डीएम ने कहा कि व्यापारी या प्रत्याशी के बॉडीगार्ड के लिए निजी सुरक्षा हेतु शस्त्र की अनुमति सीमित नियमों के अंतर्गत दी जा सकती है, परंतु इसकी निम्नलिखित शर्तें सुनिश्चित की जाएँ.
जिला दंडाधिकारी समक्ष हाजिरी व क्षेत्र-बदर की अनुपालन रिपोर्ट करें सुनिश्चित
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि CCA-3 व CCA-12 के अंतर्गत क्षेत्र-बदर किये गए अपराधियों की थाने में नियमित हाजिरी का प्रमाण हर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रस्तुत करेंगे.
यदि कोई अपराधी हाजिर नहीं होता है तो उसे जिला दंडाधिकारी के समक्ष लाया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गुंडा पंजी सत्यापन व प्रतिदिन जब्ती की करें व्यवस्था सुदृढ़
पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार ने बताया कि गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों का हर रविवार सत्यापन कराया जा रहा है और आवश्यकतानुसार निवास सत्यापन भी किया जाएगा.
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने निर्देश दिए कि SST पॉइंट्स पर नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट व फ्लाइंग स्क्वायड टीमों द्वारा प्रतिदिन गहन जांच की जाए तथा अवैध सामान और शस्त्रों की नियमित जब्ती सुनिश्चित की जाए.
प्रत्याशियों व उनके काफिलों की सघन चेकिंग अनिवार्य
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सब थाना प्रमुखों को निर्देश दिया कि प्रत्याशी तथा उनके काफिले के वाहनों की चैकिंग सतत रखें और किसी भी अंशपात्र गतिविधि पर तत्काल रिपोर्ट व कार्रवाई सुनिश्चित करें.
सभी अनुमंडलों को इस संबंध में प्रमाणित रिपोर्ट समयसीमा के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जितिन कुमार तथा संबंधित कोषांग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-
बुडको ने जमा की 8.26 करोड़ की राशि, पंपिंग स्टेशन निर्माण को अब सिर्फ NOC का इंतजार
भागलपुर डीएम ने फैसिलिटेशन सेंटर और प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
भागलपुर में EVM का द्वितीय रैंडमाइजेशन पूरा, उम्मीदवारों की मौजूदगी में हुई प्रक्रिया
भागलपुर स्टेशन पर फिर लगेज स्कैनर मशीन खराब, अब S&T को रखरखाव की जिम्मेदारी

