Jharkhand Weather Forecast: झारखंड की राजधानी रांची में ठंड का असर और बढ़ गया है. मौसम विभाग ने बताया कि रांची के कांके क्षेत्र में न्यूनतम तापमान घटकर 5.3 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. दृश्यता सुबह के समय घटकर 600 मीटर तक सीमित रही. सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा, लेकिन दोपहर तक आसमान साफ हो गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है.
झारखंड के पांच जिलों में येलो अलर्ट
मौसम केंद्र रांची ने जानकारी दी कि अगले 24 घंटे में गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग और लातेहार जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा रहेगा. इन जिलों में सुबह दृश्यता 50 से 200 मीटर तक घट सकती है. इसलिए लोगों को ड्राइविंग और सड़क पर सावधानी बरतने के लिए चेताया गया है.

उत्तर-पश्चिमी हवाओं से बढ़ी ठंड
राज्य में फिलहाल कोई विशेष असामान्य मौसम स्थिति नहीं है, लेकिन उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान में कोई अचानक बदलाव नहीं देखा गया. बारिश या ओलावृष्टि जैसी घटनाएं नहीं हुई हैं.
झारखंड में तापमान की स्थिति
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव रहा. पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, रांची के कांके क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. बोकारो, देवघर, बहरागोड़ा, कोडरमा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, सिमडेगा के बानो और जगन्नाथपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री से नीचे रहा. कुछ क्षेत्रों में तापमान में मामूली बदलाव 0.9 से 1.3 डिग्री तक दर्ज किया गया.
रांची में कल का मौसम
रांची में गुरुवार को सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. दिन के समय आसमान साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है. पूरे राज्य में अगले कुछ दिनों तक तापमान में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन सुबह और रात के समय ठंड का असर महसूस होगा.
इसे भी पढ़ें-बिहार में सर्दी का प्रकोप तेज, 3 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, 22 दिसंबर से कोल्ड डे का खतरा
इसे भी पढ़ें-बिहार में 20 दिसंबर तक लुढ़क सकता है पारा, पछुआ हवा से बढ़ेगी कनकनी, मौसम विभाग का अलर्ट

