Amit Shah in Jamui: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जमुई में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने पहले चरण में साफ-साफ संदेश दे दिया है. उन्होंने दावा किया कि लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी की पार्टियों का प्रभाव घट चुका है. अमित शाह ने चेतावनी दी कि जंगलराज चाहे भेष बदलकर आए या चेहरा बदलकर, उसे बिहार में लौटने नहीं दिया जाएगा.
जंगलराज के दौर में उद्योग-धंधे ठप
अमित शाह ने लालू-राबड़ी शासन के समय की तुलना करते हुए कहा कि उस दौर में बारात के साथ उगाही के लिए हथियारबंद लोग पहुंचते थे. अपहरण, फिरौती और नरसंहार आम थे. उन्होंने बताया कि बिहार में 20 से अधिक बड़े नरसंहार हुए, जिनके कारण उद्योग-धंधे बंद पड़े और राज्य पिछड़ता चला गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिरौती के लिए अपहरण और नरसंहार होते थे, 20 से ज्यादा नरसंहार बिहार में हुए।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 7, 2025
इस जंगलराज ने बिहार के कल-कारखाने और व्यापार बंद करवा दिया और बिहार को गरीब बनाने का काम किया।
-श्री @AmitShah
नीतीश- मोदी सरकार ने विकास की नींव रखी
शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जंगलराज को समाप्त किया और प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दस वर्षों में बिहार के हर हिस्से में विकास की नींव रखी. उन्होंने सड़कें, पुल, बिजली परियोजनाओं के अलावा गन्ने और इथेनॉल फैक्ट्रियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य अब तरक्की के मार्ग पर है. आने वाले पांच वर्षों में बिहार को और विकसित बनाया जाएगा.
बिहार से नक्सलवाद का सफाया
#WATCH | जमुई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पिछले 10 सालों में, प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में सड़कों, पुलों, इथेनॉल कारखानों और चीनी मिलों का एक बुनियादी ढांचा तैयार किया है। अगले पांच साल बिहार को पूरी तरह से विकसित बनाने पर केंद्रित होंगे… हम राज्य में 'जंगल राज' को… pic.twitter.com/08NtwZBQDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री ने जमुई क्षेत्र में नक्सलवाद की स्थिति पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि एक समय पूरा इलाका लाल आतंक में था और नक्सलियों का दबदबा गया, औरंगाबाद और जमुई जिलों तक फैला था. शाह ने कहा कि 150 नक्सलियों ने धनबाद-पटना एक्सप्रेस को हाईजैक कर तीन यात्रियों की हत्या भी की थी.
सुरक्षित मतदान और नक्सलमुक्त इलाके
शाह ने बताया कि मोदी सरकार की उपलब्धि है कि बिहार से नक्सलवाद समाप्त हो गया है. अब कई इलाकों में मतदान शाम पांच बजे तक सुरक्षित ढंग से हो रहा है. मुंगेर-जमुई बॉर्डर पर स्थित चोरमारा गांव 25 साल बाद नक्सलमुक्त हुआ. अमित शाह ने चेतावनी दी कि अगर वोट किसी और दिशा में गया तो जंगलराज फिर लौट सकता है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार को नहीं चाहिए कट्टा और कुशासन की सरकार, मोदी का लालू-तेजस्वी पर तीखा वार
भागलपुर में PM मोदी की हुंकार, बोले— जनता ‘जंगलराज’ और ‘सुशासन’ के बीच बनी दीवार
भागलपुर के सन्हौला में जीविका दीदियों की रैली, मतदाताओं से किया मतदान का आग्रह
एक मिनट, एक अंगुली और 5 साल, डीएम ने कहा —इतना समय दीजिए और मताधिकार का प्रयोग कीजिए
मतदान के लिए जरूरी नहीं सिर्फ EPIC कार्ड, इन 12 पहचान पत्रों से भी दे सकते हैं वोट
कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका, 6 नवंबर तक करें आवेदन
नीतीश ने भागलपुर में गिनाईं NDA की उपलब्धियां, बोले—पहले की सरकार फालतू थी

