Bhagalpur Crime : भागलपुर में नाथनगर थाना पुलिस ने लूट, छिनतई और गोलीबारी जैसी वारदातों में शामिल एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाबूटोला के समीप से फरार चल रहे आरोपित अंटा मंडल को दबोचा है, जो पुरानीसराय इलाके का निवासी है.
छह माह पहले की गोलीबारी में बच्ची हुई थी घायल
पुलिस के अनुसार अंटा मंडल ने अपने गुर्गों के साथ करीब छह माह पूर्व पुरानीसराय इलाके में गोलीबारी की थी, जिसमें एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. उस समय भी पुलिस ने हथियार और गोली के साथ कुछ आरोपितों को गिरफ्तार किया था. हाल ही में हुई मोबाइल छिनतई की घटना में भी अंटा मंडल की संलिप्तता सामने आई है, जिसे उसने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है.
पूरे गिरोह की आपराधिक गतिविधियों का खुलासा
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मधुसूदनपुर थाना पुलिस द्वारा चार-पांच दिन पहले कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किए गए दो अपराधी भी अंटा मंडल के ही गिरोह से जुड़े थे. पूछताछ में अंटा ने बताया कि उसका गिरोह बायपास और आसपास के इलाकों में लगातार छिनतई और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. कई मामलों में वह खुद शामिल रहता था, जबकि अन्य वारदातें उसके गुर्गे करते थे. पुरानीसराय इलाके में उसके नाम का खासा दहशत भी फैला हुआ था.
पूछताछ के बाद भेजा गया न्यायिक हिरासत में
नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में अपराध से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं. सभी साक्ष्य जुटाने के बाद शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में आधारभूत संरचना योजनाओं की समीक्षा, समन्वय से समय पर काम पूरा करने के निर्देश

