Bhagalpur News : भागलपुर प्रमंडल का प्रभार सोमवार को मुंगेर के आयुक्त श्री अवनीश कुमार सिंह ने ग्रहण किया. प्रभार ग्रहण से पूर्व जिला अतिथि गृह में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया व सदर भागलपुर, आयुक्त के सचिव, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
प्रमंडलीय कार्यालय परिसर में महिला पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया.
योजनाओं के तेज क्रियान्वयन पर जोर
प्रभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि भागलपुर की सेवा करने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने बताया कि वे पहले भी नगर आयुक्त के रूप में भागलपुर में कार्य कर चुके हैं और वर्ष 2017 में यहां से स्थानांतरण हुआ था.
उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में भागलपुर और ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास हुआ है. प्रगति यात्रा के दौरान की गई सभी घोषणाओं के साथ-साथ भागलपुर और बांका की महत्वपूर्ण योजनाओं को त्वरित गति से पूरा कराया जाएगा. अंतर-जिला, अंतर-विभाग और राज्य स्तर पर आवश्यक समन्वय स्थापित कर प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक
प्रभार ग्रहण के पश्चात आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भागलपुर प्रमंडल अंतर्गत जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप-समाहर्ताओं के साथ बैठक की.
बैठक में सभी कार्यालयों की वर्तमान स्थिति, दैनिक पत्रों एवं राजस्व न्यायालयों में नियमित सुनवाई की जानकारी ली गई. जिला पदाधिकारी भागलपुर एवं बांका ने बताया कि सभी कार्यालयों में संचिकाओं का समय पर निष्पादन हो रहा है और राजस्व न्यायालयों में नियमित सुनवाई की जा रही है.
अधिकारियों को दिए गए स्पष्ट निर्देश
आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर न्यायालयों में नियमित सुनवाई कर लंबित वादों का निष्पादन करें. भूमि सुधार उप-समाहर्ता अपने-अपने अंचलों का निरीक्षण कर मामलों का निपटारा सुनिश्चित करेंगे. नीलाम पत्र पदाधिकारियों को प्रत्येक माह कम से कम 10 वादों के निष्पादन और 5 लाख रुपये की वसूली का लक्ष्य दिया गया.
इसके साथ ही अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर समस्याओं का त्वरित समाधान करने, मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा में घोषित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा कस्तूरबा बालिका विद्यालय व समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों में सुधारात्मक कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें-मार्च 2026 से शहरी क्षेत्र में शुरू होगी जलापूर्ति, जिला गंगा समिति की बैठक में समीक्षा

