Bhagalpur News : भागलपुर के मानिकसरकार घाट पर सोशल मीडिया के लिए रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया. गंगा नदी के किनारे वीडियो रिकॉर्ड करते समय युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. देखते ही देखते युवक गंगा में डूब गया, जिससे घाट पर अफरातफरी मच गई.
घाट पर मची अफरातफरी, स्थानीय लोगों ने की बचाने की कोशिश
युवक को डूबते देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया और उसे बचाने का प्रयास शुरू किया. स्थानीय निवासी रणजीत सोलंकी ने साहस दिखाते हुए खुद गंगा में उतरकर युवक को तलाशने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी के कारण सफलता नहीं मिल सकी.
सूचना पर पहुंची पुलिस, SDRF कर रही तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही जोगसर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जो गंगा नदी में युवक की तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.
युवक की पहचान अब तक नहीं
फिलहाल डूबे युवक की पहचान और उसके रहने के स्थान की जानकारी सामने नहीं आ सकी है. प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि नदी और घाटों पर सावधानी बरतें और जोखिम भरे तरीके से वीडियो या रील बनाने से बचें.
इसे भी पढ़ें-जगदीशपुर के शिव मंदिर में चोरी, दानपेटी से 60-70 हजार रुपये गायब
इसे भी पढ़ें-बिहार में ड्यूटी से फरार डॉक्टरों की अब खैर नहीं, स्वास्थ्य मंत्री सख्त, कार्रवाई शुरू

