Bhagalpur : भागलपुर में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना से जुड़े विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर तय समय-सीमा में पूरा करने पर जोर दिया गया.
आपसी समन्वय की कमी पर नाराजगी
समीक्षा के दौरान कई योजनाएं दो विभागों के बीच समन्वय के अभाव में लंबित पाई गईं. इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित विभाग संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करें और आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर कार्य को शीघ्र पूरा करें.
सड़क चौड़ीकरण और पोल शिफ्टिंग पर निर्देश
पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल भागलपुर एवं विद्युत आपूर्ति शहरी तथा पूर्वी भागलपुर को निर्देश दिया गया कि भागलपुर से गोराडीह होते हुए कोतवाली तक 17.14 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत स्थल निरीक्षण कर बिजली के पोल शिफ्टिंग का प्राक्कलन तैयार करें और कार्य को तेजी से पूर्ण करें.
इसके साथ ही भोलानाथ पुल के निर्माण को लेकर वरीय परियोजना अभियंता, बुडको निर्माण भागलपुर एवं परियोजना निदेशक, बुडको को आपसी समन्वय के साथ 26 जनवरी तक बिजली पोल शिफ्टिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.
भूमि विवाद और गुणवत्ता पर सख्ती
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भूमि से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए पहले अंचलाधिकारी से पत्राचार किया जाए. यदि समस्या का समाधान नहीं हो, तो भूमि सुधार उपसमाहर्ता से समन्वय कर आगे अपर समाहर्ता (राजस्व) के स्तर पर मामला रखा जाए.
सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित योजनाओं का समय-समय पर औचक निरीक्षण करें और कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न होने दें.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में SC/ST Act की समीक्षा बैठक, दुरुपयोग रोकने पर जोर

