Bhagalpur News : भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जलापूर्ति योजना की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने बुडको के कार्यपालक अभियंता से योजनाओं की समय-सीमा को लेकर जानकारी ली और यह पूछा कि शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति कब से शुरू होगी.
इस पर बुडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मार्च 2026 तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और इसके बाद शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति आरंभ कर दी जाएगी. जिलाधिकारी ने इस आश्वासन को लिखित रूप में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि तय समय-सीमा के अनुसार जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके.
नर्सिंग होम और मेडिकल लैब के बायोवेस्ट पर सख्ती
बैठक में सिविल सर्जन, भागलपुर को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी नर्सिंग होम और मेडिकल लैब में बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा करें. साथ ही, जो नर्सिंग होम पंजीकृत नहीं हैं, उनके बायोवेस्ट निष्पादन की भी जांच करने को कहा गया.
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जहां पंजीकरण की आवश्यकता है, वहां नियमानुसार रजिस्ट्रेशन कराया जाए और हर हाल में सभी नर्सिंग होम व मेडिकल लैब से बायोवेस्ट का सुरक्षित और नियमसम्मत निष्पादन सुनिश्चित किया जाए.
वरीय अधिकारियों की रही मौजूदगी
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-मानिक सरकार घाट पर रील बनाते वक्त हादसा, गंगा में डूबा युवक

