Bhagalpur : भागलपुर में जिला परिषद ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों सहित विभिन्न नागरिक सुविधाओं के निर्माण के लिए एक व्यापक योजना तैयार की है. इसके लिए निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही एजेंसी बहाली कर काम शुरू किया जाएगा. कुल 1.27 करोड़ रुपये से होने वाले इन कार्यों से स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.
योजना के तहत कुछ जगहों पर सड़क का निर्माण होगा, तो कुछ स्थानों पर छठ घाट और हाट का पक्कीकरण किया जाएगा. कुछ क्षेत्रों में सड़क और नाला दोनों का निर्माण शामिल है, जिससे यातायात और जल निकासी दोनों में सुधार होगा. सभी कार्यों को पूरा करने के लिए छह महीने का समय निर्धारित किया गया है.
विकास कार्य और लागत
- नाथनगर प्रखंड, बेलखोरिया पंचायत, नवटोलिया: मां स्थान के पास नदी में छठ घाट निर्माण – ₹13,87,814
- नाथनगर प्रखंड, बेलखोरिया, दो मुहाने नदी में छठ घाट – ₹13,87,814
- कजरैली वार्ड-4, मेन रोड से यूको बैंक होकर पुरानी हाटिया तक पीसीसी सड़क – ₹9,93,214
- कजरैली वार्ड-15, कमारसारी पुल तक सड़क और नाला – ₹9,93,914
- निष्फअंबे पंचायत, पीसीसी सड़क निर्माण – ₹13,15,934
- गौराचौकी पंचायत, बहादुरपुर गांव, हाट पक्कीकरण – ₹11,92,619
- निष्फअंबे पंचायत, मधुसूदनपुर चॉक से नाला ढक्कन निर्माण – ₹13,93,375
- कजरैली पंचायत, पीसीसी सड़क और नाला निर्माण – ₹11,93,864
- नाथनगर प्रखंड, विशनरामपुर पंचायत, पोखर में छठ घाट – ₹13,92,223
- निष्फअंबे पंचायत, सड़क और नाला निर्माण – ₹14,94,830
इसे भी पढ़ें-बिहार में एक साथ 13 जिलों में DM बदले, सरकार ने IAS अधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी

