Bihar News : बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार के बेलागंज आगमन पर स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें भव्य तरीके से स्वागत किया. पटना से सड़क मार्ग से आ रहे डॉ. कुमार का अभिनंदन समारोह बेलागंज स्थित सभागार में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी दिलीप कुमार ने संभाली. अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सभी वर्गों के विकास पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साझा लक्ष्य है एक विकसित भारत और विकसित बिहार का निर्माण.
इस अवसर पर पूर्व सांसद विजय मांझी, भाजपा नेता मुकेश कुमार, देवानंद पासवान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय कुमार, उपेंद्र कुमार, बबलू कुमार, नाथून प्रसाद सहित अनेक स्थानीय नेता मौजूद रहे.
अंत में धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार परमार ने किया. समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं ने आयोजन की सराहना की.
इसे भी पढ़ें-बिहार में एक साथ 13 जिलों में DM बदले, सरकार ने IAS अधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी

