Bihar News: बिहार में नई सरकार बनने के बाद गृह मंत्री सम्राट चौधरी का बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है और अब 1 दिसंबर से पटना में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू होने जा रहा है. इसके लिए पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है.
9 टीमें गठित — मल्टी एजेंसी ड्राइव
अभियान को बड़े पैमाने पर लागू करने के लिए 9 विशेष टीमें तैयार की गई हैं. यह मल्टी-एजेंसी ऑपरेशन होगा, जो पटना नगर निगम के 6 अंचलों में चलाया जाएगा —
▪ नूतन राजधानी
▪ पाटलिपुत्र
▪ कंकड़बाग
▪ बांकीपुर
▪ अजीमाबाद
▪ पटना सिटी
इसके अलावा नगर परिषद खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर निजामत में भी डोजर एक्शन चलाया जाएगा.
अधिकारियों को सख्त निर्देश
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि —
✔ अतिक्रमणकारियों की पहचान कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए
✔ दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर अनिवार्य रूप से FIR दर्ज हो
✔ अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग की जाए
✔ सभी विभाग अभियान के दौरान बेहतर कोऑर्डिनेशन बनाए रखें
✔ कार्रवाई के बीच आम जनता की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाए
पहले भी हुई थी बड़ी कार्रवाई
इससे पहले भी डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर पटना शहर के कई इलाकों में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया था. उस दौरान सड़क किनारे बनी झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया गया, अवैध कब्ज़े हटाए गए, सामान जब्त किया गया और नियमों के अनुसार 41 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
बार-बार अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित कर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश भी जारी किया गया था.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के इस जिले में नये साल से फोरलेन निर्माण का कार्य शुरू होने की संभावना
सीएम नीतीश का भावनात्मक दौरा — विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री

