11.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Politics : क्या बिखर जाएगा महागठबंधन?, चुनावी नतीजों के बाद बढ़ा तनाव

Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन के भीतर चल रही खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है. राजद और कांग्रेस के नेताओं के बयान सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा रहे हैं. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच गठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन के अंदर चल रही खामोशी अब टूटती दिख रही है. चुनावी अपेक्षाओं पर खरा न उतर पाने के बाद गठबंधन में शामिल दलों के बीच आपसी नाराजगी सामने आने लगी है. खासकर राजद और कांग्रेस के नेताओं के हालिया बयानों ने यह संकेत दे दिया है कि अंदरखाने सब कुछ ठीक नहीं चल रहा.

राजद का तीखा रुख, कांग्रेस पर सीधा हमला

राजद की ओर से प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कांग्रेस को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस की चुनावी मौजूदगी राजद के समर्थन के बिना संभव नहीं है. उनके मुताबिक, कांग्रेस को जो भी जनसमर्थन मिलता है, वह राजद के आधार वोट के कारण ही होता है. तिवारी ने यह भी कहा कि जिनके पास खुद की जमीन नहीं है, वे आज राजद को राजनीतिक नसीहत देने में लगे हैं.

जनाधार घटने पर उठाए सवाल

राजद प्रवक्ता ने कांग्रेस की राष्ट्रीय स्थिति पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी होते हुए भी कांग्रेस लगातार अपना जनसमर्थन क्यों खो रही है, इस पर उसे गंभीर मंथन करना चाहिए. तिवारी के अनुसार, बिहार में सबसे मजबूत राजनीतिक पकड़ राजद की है और गठबंधन में रहते हुए पार्टी ने कई बार समझौता और त्याग किया है, ताकि सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखा जा सके.

कांग्रेस की नाराजगी पहले ही आ चुकी थी सामने

इससे एक दिन पहले कांग्रेस नेता शकील अहमद ने महागठबंधन के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में अब महागठबंधन नाम की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं बची है. शकील अहमद का मानना था कि राजद के साथ गठबंधन में रहने से कांग्रेस को न तो संगठन मजबूत करने का मौका मिला और न ही चुनावी तौर पर कोई खास फायदा हुआ.

“गठबंधन बोझ बन चुका है”

कांग्रेस नेता ने यहां तक कह दिया था कि अगर किसी राजनीतिक साझेदारी से न तो संगठन को ताकत मिले और न ही चुनावी लाभ, तो ऐसे गठबंधन को ढोने का कोई तुक नहीं बनता. उनके इस बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी और राजद की प्रतिक्रिया भी इसी का नतीजा मानी जा रही है.

क्या बिखर जाएगा महागठबंधन?

राजद और कांग्रेस के नेताओं के तीखे बयानों के बाद बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. सवाल उठने लगे हैं कि क्या आने वाले समय में महागठबंधन टूट सकता है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों में मतभेद सामने आए थे, हालांकि बाद में सहमति बनाकर चुनाव लड़ा गया था.

सियासी तस्वीर अभी धुंधली

फिलहाल दोनों दलों के बीच बयानबाजी ने यह साफ कर दिया है कि महागठबंधन के भीतर तनाव गहराता जा रहा है. आने वाले दिनों में यह स्पष्ट होगा कि यह टकराव सिर्फ बयानबाजी तक सीमित रहता है या फिर बिहार की राजनीति किसी बड़े बदलाव की ओर बढ़ती है.

इसे भी पढ़ें-जदयू कोष के लिए CM नीतीश का योगदान, एक माह की सैलरी दान कर नेताओं से की अपील

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने लगाया बड़ा आरोप—’बिहार में जनता नहीं, पूरी मशीनरी जीती

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
16 ° C
16 °
16 °
63 %
1.5kmh
0 %
Wed
23 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
24 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here