Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौसम का मिज़ाज बदलने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में 21 अक्टूबर के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके असर से अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और दक्षिणी प्रायद्वीपीय हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक तेज हवाएं और भारी बारिश देखने को मिल सकती हैं. 23 अक्टूबर तक अंडमान-निकोबार के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान लगाया गया है, जिसके चलते स्थानीय बंदरगाहों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
तेज हवाएं चलने और समुद्र में उफान की आशंका
इसे भी पढ़ें-ट्रंप की सख्त चेतावनी—जब तक भारत रूस से तेल खरीदेगा, तब तक लगेगा अमेरिकी टैरिफ
दैनिक मौसम परिचर्चा (20.10.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 20, 2025
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में अगले 24 घंटों के दौरान एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
YouTube : https://t.co/uDhmTN3j3H
Facebook : https://t.co/hRclwLX8ps#WeatherUpdate #mausam #HeavyRainfall #VeryHeavyRain #kerala… pic.twitter.com/mYmoLtGwmo
मौसम विभाग ने बताया कि निकोबार द्वीप समूह में कुछ इलाकों में 7 से 11 सेंटीमीटर तक वर्षा दर्ज की जा सकती है. 21 से 23 अक्टूबर के बीच यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, अंडमान सागर में हवा की गति 22 और 23 अक्टूबर को बढ़कर 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. अगले पांच दिनों तक समुद्र की स्थिति खराब रहने की चेतावनी देते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
आईएमडी के अनुसार, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. तमिलनाडु के इरोड, नीलगिरि, कोयंबटूर, डिंडीगुल, तिरुपुर, मदुरै, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, शिवगंगा, तंजावुर, तिरुवरूर, कुड्डालोर और नागपट्टिनम जैसे जिलों में 64.5 से 111.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है.
केरल में बारिश से बिगड़े हालात, चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट
केरल के कई इलाकों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ रुक-रुककर भारी बारिश हुई, जिससे कई जगह जलभराव और यातायात बाधित हुआ. तिरुवनंतपुरम और कोझिकोड के पहाड़ी इलाकों में दिनभर बारिश जारी रही. आईएमडी ने एर्णाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और बाकी जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
आपदा प्रबंधन टीम हाई अलर्ट पर
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. प्रशासन ने कहा है कि मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लिया जाए और बिना आवश्यकता के समुद्र या नदियों के किनारों पर न जाएं.
इसे भी पढ़ें-
ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

