Delhi Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण ने खतरनाक रूप ले लिया है. हवा की गुणवत्ता के मौजूदा हालात और इसके और बिगड़ने की आशंका को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की सब-कमेटी ने पूरे एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण के तहत सभी सख्त प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला लिया है.
कई इलाकों में AQI बेहद खराब
राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है. आनंद विहार में AQI 488 दर्ज किया गया. बवाना में यह 496, चांदनी चौक में 479, बुराड़ी में 457 और ओखला फेज-2 में 445 रहा. अशोक विहार में AQI 434 रिकॉर्ड किया गया, जबकि आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में यह 394 दर्ज किया गया.
Keeping in view the prevailing trend of air quality and in an effort to prevent further deterioration of air quality in the region, the CAQM Sub-Committee on GRAP decides to invoke all actions as envisaged under Stage-IV of the extant GRAP – ‘Severe+’ Air Quality (DELHI AQI >… pic.twitter.com/I7cIDeTcss
— ANI (@ANI) December 13, 2025
AQI 450 से ऊपर होने पर लागू होता है चौथा चरण
GRAP के प्रावधानों के अनुसार वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत किया गया है. AQI 201 से 300 के बीच रहने पर पहला चरण, 301 से 400 के बीच दूसरा चरण, 401 से 450 के बीच तीसरा चरण और AQI के 450 से अधिक होने पर चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंध लागू किए जाते हैं. मौजूदा स्थिति में AQI गंभीर श्रेणी में पहुंचने के कारण स्टेज-IV के सभी नियम पूरे एनसीआर में लागू कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-दक्षिण दिल्ली को मिलेगी नई मेट्रो की सौगात, ‘गोल्डन लाइन’ का काम शुरू, रूट तय
इसे भी पढ़ें-दिल्ली के कालकाजी में दर्दनाक घटना, मां ने दो बेटों संग दी जान, सामने आया चौंकाने वाला कारण
इसे भी पढ़ें-दिल्ली में निजी स्कूलों की फीस पर सरकार की सख्ती, नया रेगुलेशन कानून लागू
इसे भी पढ़ें-अमला योग का शुभ प्रभाव, मेष–मिथुन–कन्या सहित कई राशियों पर भाग्य मेहरबान

