13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Delhi Pollution: दिल्ली में हवा दमघोंटू, कई इलाकों में AQI खराब श्रेणी में दर्ज, देखें वीडियो

Delhi Pollution: ्रदिल्ली की हवा एक बार फिर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. दिवाली के बाद से राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. बुधवार सुबह भी कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई है.

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार सुबह भी राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) “खराब” श्रेणी में बना रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, अक्षरधाम क्षेत्र में बुधवार सुबह AQI 281 दर्ज किया गया, जबकि लोधी रोड इलाके में यह 221 तक पहुंचा. दोनों ही स्तर खराब कैटेगरी में माने जाते हैं.

हवा में धुंध की परत, लोगों को सांस लेने में परेशानी

इसे भी पढ़ें-दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी की मांग तेज, पश्चिमी हवा चली तो AQI 300 के नीचे

राजधानी के कई हिस्सों में सुबह के समय हवा में घना धुंध देखा गया. दृश्यता में कमी आने से लोगों को सफर में भी मुश्किल हुई. हवा में प्रदूषण की अधिकता से सांस की तकलीफ, आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें भी बढ़ गई हैं.

दिल्ली नगर निगम ने किया पानी का छिड़काव

AQI स्तर (Range)वर्गीकरण (Category)रंग संकेत (Color Code)स्वास्थ्य पर प्रभाव (Health Impact)
0 – 50अच्छा (Good)🟢 हरावायु गुणवत्ता संतोषजनक, स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं.
51 – 100संतोषजनक (Satisfactory)🟡 हल्का हरा / पीलाकुछ संवेदनशील लोगों को असुविधा हो सकती है.
101 – 200मध्यम (Moderate)🟠 पीला / नारंगीअस्थमा, सांस या हृदय रोग वाले व्यक्तियों को कुछ समस्या .
201 – 300खराब (Poor)🔴 लालसांस लेने में कठिनाई, खांसी, गले में खराश जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं.
301 – 400बहुत खराब (Very Poor)🟣 बैंगनीफेफड़ों और हृदय पर गंभीर असर.
401 – 500गंभीर (Severe)⚫ गहरा भूरा / कालास्वस्थ लोगों में भी सांस की तकलीफ, सिरदर्द, आंखों में जलन.

दिल्ली नगर निगम (NDMC) की ओर से प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. सड़कों पर वाहन की मदद से पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि उड़ती धूल को रोका जा सके और हवा में मौजूद कणों की मात्रा कुछ कम हो. अधिकारियों ने बताया कि जिन इलाकों में निर्माण कार्य चल रहा है, वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है.

सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है प्रदूषण स्तर?

दिल्ली में हर साल सर्दियों के शुरू होते ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ जाती है. विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान कम होने और हवा की गति धीमी पड़ने से प्रदूषक तत्व ऊपर नहीं उठ पाते. इससे वे जमीन के पास ही फंसे रहते हैं, जिसके कारण AQI तेजी से बढ़ता है. इसके साथ ही वाहनों से निकलने वाला धुआं, आसपास के राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं और औद्योगिक उत्सर्जन प्रदूषण को और बढ़ा देते हैं.

स्वास्थ्य पर असर, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

प्रदूषण के बढ़ते स्तर से स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. डॉक्टरों ने लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और मास्क पहनने की सलाह दी है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों को प्रदूषित हवा से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. साथ ही, सुबह की सैर करने वालों को खुले में व्यायाम न करने की हिदायत दी गई है.

प्रदूषण कम करने के प्रयास जारी

सरकार और प्रशासनिक एजेंसियों की ओर से प्रदूषण घटाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. सड़कों की सफाई, निर्माण कार्यों पर रोक और धूल नियंत्रण जैसे उपाय लागू किए जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति में सुधार से कुछ राहत मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें-

बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, चार यात्रियों की मौत, कई घायल

अशोक लीलैंड के मालिक का 85 वर्ष की उम्र में निधन, उद्योग जगत को बड़ा झटका

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
17 ° C
17 °
17 °
63 %
2.1kmh
0 %
Wed
17 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here