Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते विषाक्त धुएं और स्मॉग से निपटने के लिए सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. खुले में कूड़ा जलाने वालों पर सीधे कार्रवाई होगी. अब जिला प्रशासन और नगर निगम को जुर्माना लगाने की पूरी शक्ति दे दी गई है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस फैसले को सार्वजनिक करते हुए नागरिकों से सहयोग की अपील की है. सरकार का उद्देश्य — प्रदूषण पर हर स्तर से नियंत्रण.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण के हर स्रोत पर कार्रवाई जारी है और पर्यावरण विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ओपन बर्निंग पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित हो. उन्होंने बताया कि खुले में कचरा जलाने वाले व्यक्तियों पर ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जा सकेगा.
साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कचरा जलाने से परहेज करें, क्योंकि आम जनता का छोटा सहयोग भी बड़े बदलाव की वजह बन सकता है.
9 दिनों बाद हवा में हल्का सुधार
लगातार खराब होती हवा के बीच मंगलवार को लगभग 9 दिनों बाद वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार दर्ज किया गया. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के नीचे आ गया.
सीपीसीबी के अनुसार मंगलवार शाम 4 बजे तक 24 घंटे का औसत AQI 282 रहा, जबकि सोमवार को 314 और रविवार को 308 था. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि अगले दिनों में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ सकता है.
तेज हवाओं से मिला थोड़ा आराम
ऊर्जा, पर्यावरण एवं जल परिषद (CEEW) के कार्यक्रम प्रमुख मोहम्मद रफीउद्दीन ने बताया कि मंगलवार को चली तेज हवाओं ने प्रदूषकों के बिखराव में मदद की, जिससे AQI थोड़ा सुधरकर लगभग 282 तक पहुंच सका.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को भी हवा की गति 10 किमी/घंटा से अधिक रहने की संभावना है, जो प्रदूषण कम करने के लिए सकारात्मक मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-चार गिरफ्तार, मालिकों और अधिकारियों पर भी लटक रही कार्रवाई की तलवार
इसे भी पढ़ें-इंडिगो का सिस्टम बैठा, मुंबई–दिल्ली में 220 उड़ानें रद्द, एक्शन में आया मैनेजमेंट

